/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/15/multibagger-stocks-21.jpg)
मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया तगड़ा मुनाफा.( Photo Credit : file photo)
बीते डेढ़ साल में ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी का असर देखा गया. मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को मुनाफे बजाय नुकसान ज्यादा झेलना पड़ा. मगर इस दौरान कई स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger stocks) भी साबित हुए. इस फेहरिस्त में जिंदल पॉली इंवेस्टमेंड एंड फाइनेंस (Jindal Poly Investment & Finance) एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक रहा है जो इस साल की शुरुआत में 22 रुपये से शुरू होकर अब 367 रुपये पर आ गया है. 2021 में इस शेयर ने लोगों को 50 गुना का मुनाफा दिया है.
पिछले एक माह में यह मल्टीबैगर स्टॉक 289 रुपये से ज्यादा बढ़कर 367 रुपये पर आ गया है. एक माह में इसमें करीब 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली. बीते छह माह में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 37.20 रुपये से बढ़कर 367 रुपये तक पहुंच गया.इस अवधि में इसमें करीब 825 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसी तरह 2021 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 22 रुपये से बढ़कर 367 रुपये पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: ITR फाइल करने जा रहे हैं तो इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर रखें साथ
इस स्टॉक के 1 वर्ष के सफर पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया तो आज उसको 1.19 लाख रुपये मिलते. वहीं अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो और अब तक वह इस स्टॉक में टीका रहता तो उसको 9.25 लाख रुपये मिल जाते. अगर इसी तरह किसी ने 2021 की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये तक लगाया होता तो तो 22 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इस निवेश पर आज उसको 16.7 लाख रुपये मिल रहे होते. दूसरी तरफ अगर इस अवधि में इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2021 में अब तक एनएसई निफ्टी ने 23.60 फीसदी और बीएसई सेसेंक्स ने 21.50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HIGHLIGHTS
- एक माह में यह मल्टीबैगर स्टॉक 289 रुपये से बढ़कर 367 रुपये तक पहुंचा
- इसमें करीब 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली
- पेनी स्टॉक 37.20 रुपये से बढ़कर 367 रुपये तक पहुंच गया
Source : News Nation Bureau