मुकेश अंबानी की इस कंपनी में हैं 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहक

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं. वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का चौथी तिमाही का मुनाफा 64.70 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मुकेश अंबानी की इस कंपनी में हैं 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहक

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

देश के सबसे अमीर आदमी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ के पार कर गई है. गुरुवार को जारी हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों से यह जानकारी सामने आई है. बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने परिचालन के ढाई साल में ही 30 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मुनाफा 9.8 फीसदी बढ़ा, मुनाफा 10,362 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं. वहीं इस दौरान रिलायंस जियो का मुनाफा भी करीब 65 फीसदी बढ़ गया है. वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का चौथी तिमाही का मुनाफा 64.70 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं पिछले साल की समान अवधि में मुनाफा 510 करोड़ रुपये था. जनवरी-मार्च के दौरान जियो का राजस्व (Revenue) 11,106 करोड़ रुपये, EBITDA 4,329 करोड़ रुपये और मार्जिन 39 फीसदी दर्ज किया गया. वित्त वर्ष 2018-19 में Reliance Jio Infocomm ने 2,964 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. Jio का चौथी तिमाही में औसत राजस्व प्रति यूजर (ARPU) 126.20 रुपये दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: 5 साल में इस Mutual Fund ने दिया करीब 37 फीसदी मुनाफा

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,362 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हुए 9,438 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 9.8 फीसदी अधिक है. मौजूदा समय में 40 करोड़ कस्टमर बेस के साथ वोडाफोन आइडिया पहले पायदान पर डटा हुआ है. वहीं दूसरे नबंर पर करीब 34 करोड़ ग्राहकों के साथ भारती एयरटेल काबिज है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): छोटे व्यापारियों के बड़े सपने को साकार करने की स्कीम

Source : News Nation Bureau

revenue ambani Mukesh Ambani Jio Result Customers RIL Reliance Jio Jio Infocomm
      
Advertisment