/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/30/53-bseindia.jpg)
मुहुर्त ट्रेडिंग की शुरुआत में सेंसेक्स 28,148 पर खुला था। (Source- Getty Images)
दिवाली के मौके पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में मुहुर्त ट्रेडिंग शुरू हो गई है। मुहुर्त ट्रेडिंग की शुरुआत में सेंसेक्स 28,148 पर खुला। मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक मार्केट और गोल्ड मार्केट दोनों में खरीददारी होती है। मुहुर्त ट्रेडिंग के बाद मार्केट 7.40 से 7.50 के बीच बंद हो जाएगा। सोमवार को शेयर मार्केट बंद रहेगा।
बाद में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स 11 से अधिक अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी मुनाफावसूली की वजह से 8650 के सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे चला गया। निफ्टी में 30 शेयर लाल निशान में जबकि 19 शेयर हरे निशान में बंद हुआ। मुहुर्त ट्रेडिंग के बाद निफ्टी 8625.70 पर बंद हुआ।
Mumbai: Mahurat trading begins at Bombay Stock Exchange, sensex at 27,974.36 pic.twitter.com/SDdTCHpjeb
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016
क्या होती है मुहुर्त ट्रेडिंग
दिवाली के दिन शेयर मार्केट में होने वाली खास ट्रेडिंग को मुहुर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस दिन ब्रोकर सोना और शेयर खरीदकर शगुन करते हैं। हर साल दिवाली के दिन मुहुर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर मार्केट शाम 06.15 से 06.30 के बीच में खुलता है। यह ट्रेडिंग करीब एक घंटे तक चलती है।