मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 28,148 पर खुला

दिवाली के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुहुर्त ट्रेडिंग शुरु हो गई है।

दिवाली के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुहुर्त ट्रेडिंग शुरु हो गई है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 28,148 पर खुला

मुहुर्त ट्रेडिंग की शुरुआत में सेंसेक्स 28,148 पर खुला था। (Source- Getty Images)

दिवाली के मौके पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में मुहुर्त ट्रेडिंग शुरू हो गई है। मुहुर्त ट्रेडिंग की शुरुआत में सेंसेक्स 28,148 पर खुला। मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक मार्केट और गोल्ड मार्केट दोनों में खरीददारी होती है। मुहुर्त ट्रेडिंग के बाद मार्केट 7.40 से 7.50 के बीच बंद हो जाएगा। सोमवार को शेयर मार्केट बंद रहेगा।

Advertisment

बाद में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स 11 से अधिक अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी मुनाफावसूली की वजह से 8650 के सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे चला गया। निफ्टी में 30 शेयर लाल निशान में जबकि 19 शेयर हरे निशान में बंद हुआ। मुहुर्त ट्रेडिंग के बाद निफ्टी 8625.70 पर बंद हुआ।

क्या होती है मुहुर्त ट्रेडिंग

दिवाली के दिन शेयर मार्केट में होने वाली खास ट्रेडिंग को मुहुर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस दिन ब्रोकर सोना और शेयर खरीदकर शगुन करते हैं। हर साल दिवाली के दिन मुहुर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर मार्केट शाम 06.15 से 06.30 के बीच में खुलता है। यह ट्रेडिंग करीब एक घंटे तक चलती है।

Stock market BSE diwali Muhurat Trading
      
Advertisment