Muhurat Trading : सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी में 68 अंक की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में दीपावली के अवसर बुधवार को आयोजित विशेष 'मुहूर्त' सत्र (Muhurat trading) के दौरान कारोबार में तेजी दर्ज की गई.

भारतीय शेयर बाजार में दीपावली के अवसर बुधवार को आयोजित विशेष 'मुहूर्त' सत्र (Muhurat trading) के दौरान कारोबार में तेजी दर्ज की गई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Muhurat Trading : सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी में 68 अंक की बढ़त

Stock Market (फाइल फोटो)

भारतीय शेयर बाजार में दीपावली के अवसर बुधवार को आयोजित विशेष 'मुहूर्त' सत्र (Muhurat trading) के दौरान कारोबार में तेजी दर्ज की गई. विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को सहारा मिला. बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 245.77 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 68.40 अंक की बढ़त दर्ज की गई.

Advertisment

हर साल दिवाली के दिन भारतीय शेयर बाजार में एक घंटे का विशेष सत्र होता है, जिसे मुहूर्त सत्र कहा जाता है. यह विशेष सत्र संवत 2075 की शुरुआत का द्योतक है. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, विशेष सत्र के दौरान ऑटोमोबाइल, पूंजीगत वस्तुओं, तेल और गैस, बैंकिग और आईटी क्षेत्र के शेयरों में काफी लिवाली देखी गई.

और पढ़ें : Diwali 2018 : एक बार का निवेश बना सकता है करोड़पति, जानें तरीका

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले बढ़त दर्ज की गई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 35,301.88 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,302.25 तक उछला, लेकिन बाद में 245.77 अंक यानी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 35,237.68 पर रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.40 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 10,598.40 पर बंद हुआ. संवत 2074 में सेंसेक्स में 8 फीसदी और निफ्टी में 3.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Source : PTI

nifty sensex BSE NSE Muhurat stock exchange Diwali Muhurat Trading Trading
      
Advertisment