Advertisment

कोरोना काल में मोदी सरकार ने घरेलू खिलौना उद्योग को दी बड़ी राहत

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अधिसूचना जारी कर खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश 2020 के कार्यान्वयन की तारीख को इस साल एक सितंबर से बढ़ाकर एक जनवरी 2021 कर दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
toys

खिलौना (Toys)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच गुणवत्ता मानकों को लागू करने के लिए घरेलू खिलौना उद्योग (Toy Industry) को अगले साल जनवरी तक चार और महीनों की मोहलत दी है. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अधिसूचना जारी कर खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश 2020 के कार्यान्वयन की तारीख को इस साल एक सितंबर से बढ़ाकर एक जनवरी 2021 कर दिया है.

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए RBI जरूरी कदम उठाने को तैयार: शक्तिकांत दास

खिलौनों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है मोदी सरकार
आदेश में कहा गया कि इस निर्णय के तहत घरेलू विनिर्माताओं को कोविड-19 महामारी से पैदा हुई कठिनाइयों के मद्देनजर मानकों को लागू करने के लिए चार महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है. सरकार इस समय खिलौनों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है और उसने फरवरी में खिलौनों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी भी की थी. खिलौनों के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश से सरकार ने बाजार में घटिया मानक वाले खिलौनों पर रोक लगाने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: एक्सपोर्ट के मोर्चे पर पिछड़ा भारत, लगातार छठे महीने आई गिरावट

देश में 85 फीसदी खिलौने चीन से होते हैं इंपोर्ट
एक अध्ययन के अनुसार लगभग 67 प्रतिशत खिलौने सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे. भारत में खिलौने उद्योग मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में है, जिसमें लगभग 4,000 से अधिक छोटे और मझोले उद्योग शामिल हैं. भारत में लगभग 85 प्रतिशत खिलौने चीन से आयात किए जाते हैं. इसके बाद श्रीलंका, मलेशिया, जर्मनी, हांगकांग और अमेरिका का स्थान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही थी.

खिलौना उद्योग covid-19 Plastic Toys Domestic Toy Industry Coronavirus Epidemic प्लास्टिक खिलौना घरेलू खिलौना उद्योग कोविड-19 कोरोनावायरस Toy Industry कोरोना वायरस महामारी coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment