मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक 13 शहरों में खोलेगी अपना दफ्तर, 1000 लोगों को मिलेगी नौकरी

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस विस्तार से 2018 की शुरुआत तक करीब 15 करोड़ लोग मोबिक्विक प्लेटफार्म से भुगतान और लेनदेन कर सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस विस्तार से 2018 की शुरुआत तक करीब 15 करोड़ लोग मोबिक्विक प्लेटफार्म से भुगतान और लेनदेन कर सकेंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक 13 शहरों में खोलेगी अपना दफ्तर, 1000 लोगों को मिलेगी नौकरी

घरेलू मोबाइल वॉलेट और पेमेंट गेटवे कंपनी मोबिक्विक ने गुरुवार को बताया कि वह अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 2017 की पहली तिमाही में 13 शहरों में अपने कार्यालय खोलेगी, जिसमें करीब 1,000 लोगों की नियुक्ति की जाएगी।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस विस्तार से 2018 की शुरुआत तक करीब 15 करोड़ लोग मोबिक्विक प्लेटफार्म से भुगतान और लेनदेन कर सकेंगे।

मोबिक्विक की सहसंस्थापक उपासना टाकू ने एक बयान में कहा, 'हम नए कार्यालयों को बनाने में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे ताकि क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा किया जा सके और इसके लिए देश भर से 1,000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें तकनीकी और गैरतकनीकी दोनों कर्मचारी शामिल होंगे।'

नोटबंदी के बाद से कंपनी ने 9 लाख व्यापारियों और एक करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है।

जिन शहरो में मोबिक्विक अपना कार्यालय खोलेगी उनमें मुबंई, पुणे, बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, नोएडा, लखनऊ, विजयवाड़ा, कोच्चि, जयपुर और चंडीगढ़ शामिल है।

Source : News Nation Bureau

MobiKwik Mobile Wallet News in Hindi Digital India Digital Payment
Advertisment