साइरस मिस्त्री में नहीं बची थी टाटा संस के नेतृत्व की क्षमता:रतन टाटा

टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने अनौपचारिक तौर पर पहली बार टाटा संस और साइरस मिस्त्री विवाद पर बयान दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
साइरस मिस्त्री में नहीं बची थी टाटा संस के नेतृत्व की क्षमता:रतन टाटा

रतन टाटा, साइरस मिस्त्री

टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने अनौपचारिक तौर पर पहली बार टाटा संस और साइरस मिस्त्री विवाद पर बयान दिया है।

Advertisment

रतन टाटा ने कहा है कि साइरस मिस्त्री को इसलिए पद से हटाया गया क्योंकि वो कंपनी की बिगड़ती हालत को संभालने में नाकाम साबित हो रहे थे और कंपनी को बुरे हालात से उबारने के लिए जरूरी कोशिशें भी नहीं कर रहे थे।

ग्रुप के शेयरधारकों से बात करते हुए रतन टाटा ने कहा कि उन्हें ग्रुप ने स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

इतना ही नहीं रतन टाटा ने ये भी कहा कि टाटा संस ने उन्हें पद से इसलिए हटा दिया क्योंकि वो कंपनी को लीड करने का विश्वास खो चुके थे और उनमें कंपनी को आगे बढ़ाने की काबिलियत नहीं बची थी।

वहीं टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा था कि उनकी लड़ाई समूह को अंतरिम चेयरमैन टाटा के फैसलों में मनमर्जी से बचाने की लड़ाई है।

HIGHLIGHTS

  • कंपनी की बिगड़ती हालत को नहीं संभाल पा रहे थे मिस्त्री:रतन टाटा
  • टाटा ग्रुप के शेयरधारकों से पहली बार बोले रतन टाटा

Source : News Nation Bureau

रतना टाटा Cyrus Mistry साइरस मिस्त्री Business TATA SONS Ratan tata
      
Advertisment