logo-image

एक साल में इस शेयर ने 2400 प्रतिशत से ज्यादा दिया रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

पिछले एक साल में एक पेनी स्टॉक (सस्ते शेयर) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में पैसे लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं. एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIC Electronics) का यह स्टॉक है.

Updated on: 21 Mar 2022, 08:35 PM

नई दिल्ली:

mic electronics stock : पिछले एक साल में एक पेनी स्टॉक (सस्ते शेयर) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में पैसे लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं. एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIC Electronics ) का यह स्टॉक है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर सिर्फ 83 पैसे से 21.15 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस पीरियड में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों (Investors) को 2,400 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न लौटाया है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 22 मार्च 2021 को 83 पैसे के स्तर पर थे. 21 मार्च 2022 को कंपनी के शेयर 21.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए. अगर एक साल पहले कोई आदमी कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश करके उसे बनाए रखा होता तो वर्तमान में कंपनी के शेयरों में लगाया गया यह पैसा 25.48 लाख रुपये के करीब हो जाता. 

पिछले 6 महीने में MIC Electronics के शेयरों ने करीब 40 प्रतिशत रिटर्न दिया है. 52 हफ्ते का कंपनी के शेयरों का हाई-लेवल 39.75 रुपये है तो वहीं कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 63 पैसे है. कंपनी का मार्केट कैप 115.91 करोड़ है. फिलहाल, एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयर 50 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे हैं.