Merry Christmas 2019: क्रिसमस के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर, करेंसी और कमोडिटी मार्केट

Merry Christmas 2019: BSE, NSE, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में आज यानि बुधवार को कारोबार बंद रहेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Merry Christmas 2019: क्रिसमस के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर, करेंसी और कमोडिटी मार्केट

क्रिसमस के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर, करेंसी और कमोडिटी मार्केट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Merry Christmas 2019: क्रिसमस के मौके पर आज बुधवार यानि 25 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) बंद रहेंगे. आज फॉरेक्स (करेंसी-Currency) में भी कारोबार नहीं होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की तरह गुरुवार को खुलेंगे. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में भी आज यानि बुधवार को कारोबार बंद रहेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें रेट लिस्ट

गुरुवार को खुलेंगे सभी मार्केट
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में पूर्व की तरह कारोबार होगा.

यह भी पढ़ें: पहले से भी 'रईस' बन गए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, जानें कितनी बढ़ी उनकी दौलत

मंगलवार को सेंसेक्स 181 प्वाइंट गिरकर बंद
देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 पर और निफ्टी (Nifty) 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.85 अंकों की तेजी के साथ 41,684.51 पर खुला और 181.40 अंकों या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 41,461.26 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 41,702.98 के ऊपरी स्तर और 41,423.07 के निचले स्तर को छुआ.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: 2020 से दोगुनी हो सकती है पेंशन (Pension), मोदी सरकार (Modi Government) ले सकती है बड़ा फैसला

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही. इंडसइंड बैंक (1.69 फीसदी), ओएनजीसी (1.08 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.73 फीसदी), भारती एयरटेल (0.59 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (0.57) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल टेक (1.88 फीसदी), रिलायंस (1.59 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.00 फीसदी), टीसीएस (0.78 फीसदी) व एलटी (0.73 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी रही व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.45 अंकों की गिरावट के साथ 14,820.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 2.30 अंकों की तेजी के साथ 13,384.33 पर बंद हुआ. (इनपुट आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Stock Market Closed Commodity Market Close Merry Christmas 2019 Trading Holidays Share Market Close
      
Advertisment