/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/marutisuzuki-12.jpg)
Maruti Suzuki Financial Results Q1 (April-June), FY 2019-20
Maruti Suzuki Q1 Results: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) के मुनाफे में 27.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 1,435.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में कमी की वजह से मुनाफे में गिरावट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Alert: टमाटर के बाद इस चीज पर गिरेगी महंगाई की गाज
पहली तिमाही में 14.1 फीसदी घटी कुल बिक्री
अप्रैल से जून के दौरान कंपनी की बिक्री में 14.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 18,735.2 करोड़ रुपये की बिक्री की है.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स का घाटा हुआ दोगुना, पहली तिमाही में करीब 3,680 करोड़ का नुकसान
अप्रैल-जून के दौरान 4,02,594 गाड़ियों की बिक्री
मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान कंपनी के कुल गाड़ियों की बिक्री में 17.9 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. इस अवधि में कंपनी ने कुल 4,02,594 गाड़ियों की बिक्री की है. वहीं दूसरी ओर घरेलू बाजार में गाड़ियों की बिक्री 19.3 फीसदी घटकर 3,74,481 यूनिट दर्ज की गई है. कंपनी ने इस दौरान 28,113 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है.
यह भी पढ़ें: Fortune Global 500: IOC को पीछे छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी
टाटा मोटर्स को पहली तिमाही में 3,679.66 करोड़ रुपये का घाटा
देश की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जबर्दस्त घाटा हुआ है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को पहली तिमाही में 3,679.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले दोगुना है. पिछले साल इस दौरान टाटा मोटर्स को 1,902.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
HIGHLIGHTS
- मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) के मुनाफे में 27.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
- चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 1,435.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
- पहली तिमाही में मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने 18,735.2 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की