भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के कारखानों में 18.1% कम बनी कारें

भारत की दिग्गज कार निर्माता की तरफ से यह लगातार चौथी बार है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के कारखानों में 18.1% कम बनी कारें

Maruti Suzuki ने उत्पादन 18 फीसद से भी ज्यादा घटा दिया है.

देश की नामी कार कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने मई 2019 में अपनी कारों के उत्पादन (प्रोडक्शन) को 18 फीसद से भी ज्यादा घटा दिया है. भारत की दिग्गज कार निर्माता की तरफ से यह लगातार चौथी बार है. जब कंपनी ने अपनी वाहनों के प्रोडक्शन को घटाया है. मारूति सुजकी ने मई 2018 में कुल 1,84,612 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था. मई 2018 के मुकाबले कंपनी के उत्पादन में 18.1 फीसद की गिरावट आई है. जहां कंपनी ने मई 2019 में केवल 1,51,188 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. इन यूनिट्स में मारुति सुजकी की Super Carry Lcv भी शामिल है. Super Carry को छोड़ कर Maruti Suzuki ने सभी सेगमेंट्स की प्रोडक्शन को घटा दिया है. इनमें पिछले महीने ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट और छोटी कारें भी शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Hyundai की नई SUV लॉन्च, रेट से लेकर फीचर के बारे में जानें सबकुछ यहां

Maruti Suzuki ने अपनी पैसेंजर वाहनों के प्रोडक्शन में 18.88 फीसद की कमी की है. खास बात यह है कि इन वाहनों में Alto, Swift और Dzire जैसे बेस्ट सेलिंग कारें भी शामिल हैं. Maruti Suzuki ने मई 2018 में कुल 1,82,571 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था. जबकि, मई 2019 में कंपनी ने केवल 1,48,095 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. Maruti Suzuki ने मई 2019 में अपनी मिनी सेगमेंट में 42.29 फीसद की कटौती करते हुए केवल 23,874 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. जबकि, मई 2018 में कंपनी ने 41,373 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था.

बात करें कॉम्पैक्ट सेगमेंट कार्स की तो कंपनी ने मई 2019 में 9.54 फीसद की कटौती करते हुए 84,705 यूनिट्स का प्रोक्शन किया है. जबकि, मई 2018 में कंपनी ने 93,641 कॉम्पैक्ट कारों का प्रोडक्शन किया था. वहीं, Maruti Suzuki ने यूटिलिटी वाहनों में 3.21 फीसद की कटौती करते हुए मई 2019 में 24,748 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. मई 2019 में 25,571 यूटिलिटी वाहनों का प्रोक्शन हुआ था. इतना ही नहीं कंपनी ने वैन्स की प्रोडक्शन में पिछले साल के मुकाबले 34.99 फीसद की है. मई 2018 में 16,819 यूनिट्स के मुकाबले मई 2019 में कंपनी ने 10,934 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. Maruti Suzuki ने अप्रैल 2019 में अपना 10 प्रोडक्शन घटाया था. वहीं, मार्च 2019 में कंपनी ने 20.9 फीसद प्रोडक्शन कम किया था. जबकि, फरवरी 2019 में कंपनी के प्रोडक्शन में 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.

Source : News Nation Bureau

Maruti Suzuki car car company New car Maruti
      
Advertisment