16 साल में इस कंपनी के शेयरों ने दिया 50 गुना से ज्यादा मुनाफा

9 जुलाई 2003 को मारुति सुजूकी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. 2003 में कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुआ था.

9 जुलाई 2003 को मारुति सुजूकी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. 2003 में कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
16 साल में इस कंपनी के शेयरों ने दिया 50 गुना से ज्यादा मुनाफा

मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) की लिस्टिंग के 16 साल पूरे

मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के शानदार 16 साल पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 9 जुलाई 2003 को मारुति सुजूकी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. 2003 में कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के 16 वर्षों में कंपनी ने निवेशकों को 50 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ये अलाउंस हुआ दोगुना

125 रुपये था इश्यू प्राइस
लिस्टिंग के लिए मारुति के शेयर का इश्यू प्राइस (IPO) 125 रुपये के आस-पास था. वहीं कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 157 रुपये पर हुई थी. बता दें कि दिसंबर 2017 में शेयर का भाव 10 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. उस समय बैंक ऑफ अमेरिका और मेरिल लिंच की रिपोर्ट में मारुति के शेयरों के लिए 11 हजार रुपये से 12 हजार रुपये का लक्ष्य दिया गया था. 2003 में सरकार ने मारुति का 25 फीसदी हिस्सा बेच दिया था.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, सिर्फ 10 मिनट से कम समय में मिल जाएगा e-PAN, जानें कैसे

16 साल में निवेशक हो गए मालामाल
2003 में 100 शेयर की कीमत 12,500 रुपये थी. दिसंबर 2017 तक इन शेयरों की वैल्यु 10 लाख रुपये हो गई है. हालांकि इस रिटर्न में डिविडेंट को शामिल नहीं किया गया है. रिटर्न के लिहाज से देखें तो 16 में उस दौरान किया गया निवेश 50 गुना से ज्यादा हो गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: घरेलू बाजार में टूट सकते हैं सोना-चांदी, क्या रणनीति बनाएं निवेशक, जानें यहां

गौरतलब है कि 9 साल से हर साल कंपनी डिविडेंट देती आ रही है. मौजूदा समय में कंपनी 80 रुपये के आस-पास सालाना डिविडेंट देती है. हालांकि इस समय मारुति सुजूकी के शेयर साल के निचले स्तर पर चल रहे हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि देश में इस समय हर दूसरी गाड़ी मारुति की बिक रही है. वहीं पैंसेंजर गाड़ियों में 52 फीसदी मार्केट शेयर कंपनी का है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए मारुति सुजूकी के शेयरों में निवेश बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

HIGHLIGHTS

  • मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के शानदार 16 साल पूरे किए
  • 9 जुलाई 2003 को मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी
  •  2003 में 100 शेयर की कीमत 12,500 रुपये थी. दिसंबर 2017 तक वैल्यु 10 लाख हो गई
latest-news share market sensex business news in hindi headlines NSE BSE Multifold Return Maruti Suzuki Maruti Suzuki Listing
Advertisment