वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में बढ़ा मारुति सुजुकी का मुनाफा, 47.5% की बढ़त के साथ हुआ 1744 करोड़ रुपये

वित्तीय वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के मुनाफे में बढ़त रही। कंपनी का मुनाफा 47.5% बढ़कर 1744 करोड़ रुपये हुआ।

वित्तीय वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के मुनाफे में बढ़त रही। कंपनी का मुनाफा 47.5% बढ़कर 1744 करोड़ रुपये हुआ।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में बढ़ा मारुति सुजुकी का मुनाफा,  47.5% की बढ़त के साथ हुआ 1744 करोड़ रुपये

मारुति सुजुकी, फाइल फोटो

वित्तीय वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 47.5% बढ़ा है और यह बढ़कर 1744 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष इसी दौरान मारुति सुजुकी का मुनाफा 1183 करोड़ रुपये था।

Advertisment

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 13.1% बढ़कर 19173 करोड़ रुपये रही। जबकि इसी दौरान पिछले वित्त वर्ष मारुति सुजुकी की आय 16958 करोड़ रुपये रही थी। वहीं अगर सालाना आधार की बात करें तो तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की अन्य आय 242.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 592 करोड़ रुपये रही।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 2145.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 2489 करोड़ रुपये रहा है और मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 14.3% से बढ़कर 14.8% रहा और सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आमदनी 4.26 लाख रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 4.35 लाख रुपये प्रति यूनिट रही।

तिमाही नजीतों के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में 1.09% की बढ़त देखी गई और दिन के करीब 3 बजकर 6 मिनट पर कंपनी का शेयर 62.55 अंक ऊपर 5,800 के स्तर पर ट्रेडिंग करते देखा गया।

और पढ़ें- मारुति सुजुकी Ignis पाने के लिए हफ्तों करना पड़ेगा इंतजार, जानें क्या है इस कार की खूबियां

Source : News Nation Bureau

share market Maruti Suzuki
      
Advertisment