logo-image

Muhurat Trading 2022: 562 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में 157 अंकों की उछाल, जमकर हुई खरीदारी

Muhurat Trading 2022: दीपावली के मौके पर शाम को एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले, जिसमें जमकर खरीदारी दर्ज की गई. शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे के बीच महज एक घंटे की ट्रेडिंग में सेंसेक्स 562 अंक ऊपर चढ़ गया, तो निफ्टी 50 ने 157 अंकों की उछाल दर्ज की. इसके साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर से...

Updated on: 24 Oct 2022, 08:03 PM

highlights

  • मुहूर्त ट्रेडिंग में जमकर खरीदारी
  • अजय देवगन बने खास मेहमान
  • सेंसेक्स और निफ्टी ने भरी उड़ान

नई दिल्ली:

Muhurat Trading 2022: दीपावली के मौके पर शाम को एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले, जिसमें जमकर खरीदारी दर्ज की गई. शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे के बीच महज एक घंटे की ट्रेडिंग में सेंसेक्स 562 अंक ऊपर चढ़ गया, तो निफ्टी 50 ने 157 अंकों की उछाल दर्ज की. इसके साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर से 60 हजार अंकों के पास पहुंच गया है. कारोबार के बंद होने के समय सेंसेक्स 59,869.22 और निफ्टी 17,733.40 अंक पर रहे. इस खास मौके पर सेस्केन के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. सेस्कन के शेयर शुरू से ही 15 फीसदी तेजी पर खुले, तो वहीं बोरोसिल के शेयर 5.23 फीसदी और तेजस नेटवर्क्स के शेयर ने 5.8 अंक की बढ़त दर्ज की.

साभी बाजारों ने दर्ज की अच्छी-खासी बढ़त

दीपावली के मौके पर संवत 2079 की शुरुआत हुई है. इस मौके पर बीएसई के लार्ज कैप ने भी 56.50 अंकों की बढ़त दर्ज की है. इस दौरान में नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बर्जर पेंट और ग्रासिम के शेयर सबसे ज्यादा खरीदे गए. वही, बीएसई के मिडकैप में 115 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. जिसमें आईडीबीआई, फेडरल बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और नैटको फॉर्मा के शेयरों में काफी बढ़त देखी गई. इशके अलावा निफ्टी नेक्स्ट 50 भी 190 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसमें टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी बैंक ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 525 अंक बढ़कर बंद हुआ. 

अजय देवगन ने बजाई ओपनिंग बेल

इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन खास तौर पर मौजूद रहे. उन्होंने मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत बेल बजाकर दी. बीएसई के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नयन मेहता, बीएसई के बिजनेस लिस्टिंग हेड गिरीश जोशी, बीएसई के सीबीओ समीर पाटिल भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि मुहूर्त ट्रेडिंग का समय एक घंटे का था. इसके बाद बाजार बंद कर दिये गए. अब मंगलवार से बाजार फिर से सामान्य समयानुसार ही खुलेंगे.