देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 409.73 अंकों की गिरावट के साथ 32,596.54 पर और निफ्टी 116.70 अंकों की गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 355.38 अंकों की गिरावट के साथ 32,650.89 पर खुला और 409.73 अंकों या 1.24 फीसदी गिरावट के साथ 32,596.54 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,720.03 के ऊपरी और 32,483.84 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 216.57 अंकों की गिरावट के साथ 15,694.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 262.94 अंकों की गिरावट के साथ 16,801.18 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 145.95 अंकों की गिरावट के साथ 9,968.80 पर खुला और 116.70 अंकों या 1.15 फीसदी गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,027.70 के ऊपरी और 9,951.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.19 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (3.31 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.17 फीसदी), बैंकिंग (2.08 फीसदी), वित्त (1.78 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.56 फीसदी) में गिरावट रही।
और पढ़ें- INX मीडिया केस में कार्ति चिंदबरम को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
Source : IANS