logo-image

Share Market: शीर्ष दस कंपनियों के मार्केट कैप में चार लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 60,754.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,06,820.17 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 47,485.86 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,13,695.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Updated on: 12 Apr 2020, 12:14 PM

दिल्ली:

सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष दस कंपनियों के सामूहिक बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) में बीते सप्ताह 4,04,068.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3,568.67 अंक या 12.93 प्रतिशत चढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 89,383.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,883.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Covid-19: अब विश्व बैंक ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 5,06,820.17 करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 60,754.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,06,820.17 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 47,485.86 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,13,695.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 41,839.09 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,62,633.62 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 36,352.48 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,21,789.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 35,515.68 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,66,804.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Covid-19: अभी शुरू कर दें इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स में निवेश, भविष्य में मिल सकता है बंपर रिटर्न

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 35,082.62 करोड़ रुपये बढ़कर 2,94,785.84 करोड़ रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,162.54 करोड़ रुपये बढ़कर 2,44,183.72 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की बाजार हैसियत 22,210.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,71,553.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 9,280.64 करोड़ रुपये बढ़कर 2,27,836.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.