एयर एशिया इंडिया में 115 करोड़ रुपये निवेश करेगी एयर एशिया

मलेशियाई कंपनी ने कंपनी की स्थिति को सुधारने लिए फिर से 115 करोड़ रुपये का फिर से निवेश किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एयर एशिया इंडिया में 115 करोड़ रुपये निवेश करेगी एयर एशिया

मलेशियाई कंपनी और टाटा संस की संयुक्त गठजोड़ वाली एयरलाइन्स कंपनी एयर एशिया इंडिया को इस साल की सितंबर तिमाही में 62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इसके बाद मलेशियाई कंपनी ने अपनी भारतीय ईकाई की स्थिति को सुधारने लिए 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Advertisment

जून 2014 में शुरू हुई इस कंपनी में मलेशियाई कंपनी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि टाटा संस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। मलेशियाई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी ने जो अपने राजस्व की जानकारी दी है, उसके मुताबिक उसे ये बड़ा घाटा हुआ है और इस घाटे से कंपनी को उबारने के लिए ज्वाइंट वेंचर में शुरू की गई एयर एशिया इंडिया में मलेशियाई कंपनी ने और निवेश किया है।

Source : News Nation Bureau

एयर एशिया Malaysias air asia Airlines Airlines Company Air Asia India
      
Advertisment