logo-image

शेयर बाजार में लगा निचला सर्किट, 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रुकी, सुबह 10.21 पर दोबारा खुलेगा मार्केट

निफ्टी में पहला निचला सर्किट 10 फीसदी का लग गया है और 45 मिनट के बाद बाजार को ट्रेडिंग के लिए खोल दिया जाएगा. उसके बाद भी अगर बाजार में 15 फीसदी की गिरावट आती है तो दूसरा निचला सर्किट लग जाएगा.

Updated on: 13 Mar 2020, 10:22 AM

मुंबई:

Share Market: कोरोना का कहर शेयर बाजार में साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है. शुक्रवार को बाजार खुलते ही निफ्टी में 10 फीसदी का निचला सर्किट (Lower Circuit) लग गया. शेयर बाजार में 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई है. बता दें कि 12 साल में पहली बाजार सर्किट लगा है. साल 2008 के बाद पहली बार 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. बता दें कि निफ्टी में पहला निचला सर्किट 10 फीसदी (8631) का लग गया है और 45 मिनट के बाद बाजार को ट्रेडिंग के लिए खोल दिया जाएगा. उसके बाद भी अगर बाजार में 15 फीसदी (8152) की गिरावट आती है तो दूसरा निचला सर्किट लग जाएगा. तीसरा सर्किट 20 फीसदी (7672) की गिरावट के बाद लग जाएगा. एक्सचेंज ने कहा है कि F&O के सभी पेंडिंग ऑर्डर रद्द होंगे.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज फिर गिरावट की आशंका, देखें बेहतरीन Trading Calls

सुबह 10.21 पर बाजार दोबारा खुलेगा

सुबह 10:06 बजे से 10:14 बजे के बीच प्री ओपनिंग सेशन होगा. सुबह 10.21 पर बाजार दोबारा खुलेगा.

NIFTY Lower Circuit
10%: 8631

15%: 8152

20% 7672


SENSEX Lower Circuit
10%: 29500

15%: 27861

20%: 26223

क्‍यों रोकनी पड़ती है ट्रेडिंग

शेयर बाजार में निवेशकों के पैसे को सुरक्षित करने के लिए ट्रेडिंग पर रोक लगाई जाती है. भारी उठापटक से निवेशकों को नुकसान का संकट ज्‍यादा हो जाता है. यही वजह है कि ट्रेडिंग पर रोक लगा दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 13th March 2020: आज फिर सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, लगातार दूसरे दिन कीमतों में गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजारों में भी 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा कारोबार

कोरोना वायरस के संकट के चलते अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोन्‍स और एसएंडपी में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में डाओ जोन्‍स की गिरावट की वजह से 15 मिनट के लिए कारोबार रोकना पड़ा.

यह भी पढ़ें: फरवरी के दौरान 20 फीसदी घट गया रत्न-आभूषण (Gems and Jewellery) एक्सपोर्ट, जानिए क्यों

2020 में सेंसेक्स में गिरावट के आंकड़े

12 मार्च- 2919
9 मार्च- 1941
6 मार्च- 894
28 फरवरी- 1448
1 फरवरी- 988
20 जनवरी- 735
6 जनवरी- 764