/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/06/89-share-market-trading.jpg)
ट्रेडिंग रुम, बीएसई (सांकेतिक फोटो)
मंगलवार को शेयर बाज़ार की शानदार शुरुआत हुई और सेंसेक्स 111.36 अंकों की तेज़ी के साथ 31,420.85 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 29.15 अंक की बढ़त के साथ 9,704.25 के स्तर पर खुला।
मंगलवार को नई छलांग लगाते हुए सेंसेक्स ने 31,430.32 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। हालांकि इसके बाद शेयर बाज़ार लड़खड़ाया और सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से फिसलते हुए निचले स्तरों पर कारोबार करने लगा।
सुबह 9.35 पर बीएसई बेंचमार्क 31,307 के स्तर के साथ लाल निशान में कारोबार करने लगा और फिलहाल सुबह 9.49 पर सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 31253 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं लगभग इसी समय निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ 9658 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
सेक्टोरअल इंडेक्स
क्या घटेंगी ब्याज दरें! वित्तमंत्री ने आरबीआई को दी राय, कहा- कटौती का सही समय
कारोबार के दौरान छोटे मझौले शेयरों में गिरावट का दौर देखा जा रहा है। बीएसई मिडकैप करीब आधा फीसदी तो स्मॉलकैप 0.26 के पास ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी मिडकैप 0.3 फीसदी गिरावट के साथ और स्मॉलकैप 0.25 फीसदी लुढ़क कर कारोबार करता दिखा।
आईटी सेक्टर और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़ बाकी सभी सेक्टरों में दबाव देखने को मिल रहा है।
निफ्टी बैंक 0.14%, ऑटो 0.47%, फाइनेंशियल सर्विस सपाट, एफएमसीजी डेढ़ फीसदी, मीडिया, मेटल और फार्मा करीब आधा फीसदी, रियल्टी करीब 1 फीसदी और निजी बैंक 0.26% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सर्विस सेक्टर में आई तेज़ी, कारोबार में हुई बढ़त का असर
आईटी सेक्टर 2 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई के भी लगभग सभी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं। पावर इंडेक्स आधा फीसदी तो ऑयल एंड गैस 0.11% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
प्रमुख चढ़ने/गिरने वाले शेयर
आईटी शेयरों में तेज़ी के चलते टीसीएस 3.21%, एचसीएल टेक 2.13, इंफोसिस 1.61% और टेक महिंद्रा 1.03% सबसे ज़्यादा चढ़े हुए हैं जबकि एसबीआई 1.25% की तेज़ी पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट आईटीसी -1.53%, ओएनजीसी -1.17%, सिप्ला -1.16%, आईबुलहाउसिंग फाइनेंस -1.10% और भारती एयरटेल -1.05% के शेयरों में देखी जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau