logo-image

LIC के IPO से पहले ये क्या हो गया....अब क्या करेगी कंपनी

LIC IPO Update: LIC का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते 2019-20 की चौथी तिमाही में व्यक्तिगत पॉलिसियों की बिक्री 22.66 फीसदी की गिरावट के साथ 63.5 लाख रही थी.

Updated on: 18 Feb 2022, 12:52 PM

highlights

  • कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते पॉलिसियों की बिक्री में गिरावट
  • 2020-21 में पॉलिसियों की बिक्री 15.84 फीसदी और घटकर 5.25 करोड़ के स्तर पर पहुंची

मुंबई:

LIC IPO Latest News Update: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से पहले एक कंपनी के लिए एक निराशाजनक खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से एलआईसी की कुल व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलआईसी के द्वारा दायर किए गए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (LIC IPO Price) दस्तावेजों के अनुसार कंपनी की व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियों की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 के 7.5 करोड़ रुपये से 16.76 फीसदी घटकर वित्त वर्ष 2019-20 में 6.24 करोड़ रुपये रही है. 

यह भी पढ़ें: फंडामेंटल चीख-चीख कर कह रहे हैं सोने-चांदी में आज रहेगी तेजी

वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में बिक्री 15.84 फीसदी और घटकर 5.25 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई थी. LIC का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते 2019-20 की चौथी तिमाही में व्यक्तिगत पॉलिसियों की बिक्री 22.66 फीसदी की गिरावट के साथ 63.5 लाख रही थी, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 82.1 लाख था. बिक्री में गिरावट का सिलसिला 2020-2021 और 2021-2022 की पहली तिमाही में भी दिखाई पड़ा है. 2020-2021 में बिक्री 46.20 फीसदी घटकर 19.1 लाख और 2021-2022 की पहली तिमाही में 34.93 फीसदी घटकर 23.1 लाख दर्ज किया गया है.  

यह भी पढ़ें: HDFC Bank के खाताधारकों को FD पर मिलेगा अब इतना ब्याज

पॉलिसीधारकों के लिए IPO में रिजर्व कैटेगरी 
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation-LIC) ने पॉलिसीधारकों के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में रिज़र्व कैटेगरी रखी है. पॉलिसीधारक रिजर्व कैटेगरी के अंदर इस आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि पॉलिसीधारकों को आईपीओ के लिए आवेदन करने से पहले एक बेहद जरूरी काम को निपटाना होगा. दरअसल, पॉलिसीधारकों को कंपनी के IPO में हिस्सा लेने के लिए अपनी पॉलिसी रिकॉर्ड में स्थायी खाता संख्या (Pan Card) की जानकारी को अपडेट करना होगा. 28 फरवरी 2022 तक पॉलिसी रिकॉर्ड के साथ पैन कार्ड को अपडेट कराना होगा और इस तारीख के बाद इस पर विचार नहीं किया जाएगा.