logo-image

LIC IPO: खुल गया देश का सबसे बड़ा एलआईसी आईपीओ, 2 घंटे में 94 फीसदी सब्सक्राइब

भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ (LIC IPO Opening)17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगा जिसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है

Updated on: 04 May 2022, 03:23 PM

नई दिल्ली:

LIC IPO Opening : भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ आज यानी 4 मई को खुल चुका है. निवेशकों में LIC IPO के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. 9 मई तक एलआईसी का आईपीओ आम लोगों यानी रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा. भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगा जिसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. एलआईसी (LIC) पॉलिसीधारकों को इसमें 60 रुपये की छूट होगी. 

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है, शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी. भारतीय जीवन बीमा निगम आईपीओ का आकार 21 हजार करोड़ रुपये है, जो इसे अब तक सबसे बड़ा आईपीओ बनाता है.

जानकारों के मुताबिक, IPO में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में पैसा बन सकता है. हालांकि, एनालिस्ट इसमें लॉन्ग टर्म तक बने रहने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों का बिजनेस मॉडल लॉन्ग टर्म का होता है.

एलआईसी आईपीओ के लिए निवेशक अब 9 मई तक बोली लगा सकते हैं. ये आईपीओ 9 मई शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. LIC IPO खुलने के साथ ही इसपर निवेशक टूट पड़े हैं. ढाई घंटे के भीतर ही पॉलिसीधारकों का हिस्सा पूरी तरह फुल हो गया है.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है, शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

भारतीय जीवन बीमा निगम आईपीओ का आकार 21 हजार करोड़ रुपये है, जो इसे अब तक सबसे बड़ा आईपीओ बनाता है.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

जानकारों के मुताबिक, IPO में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में पैसा बन सकता है. हालांकि, एनालिस्ट इसमें लॉन्ग टर्म तक बने रहने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों का बिजनेस मॉडल लॉन्ग टर्म का होता है.

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

एलआईसी आईपीओ के लिए निवेशक अब 9 मई तक बोली लगा सकते हैं. ये आईपीओ 9 मई शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. LIC IPO खुलने के साथ ही इसपर निवेशक टूट पड़े हैं. ढाई घंटे के भीतर ही पॉलिसीधारकों का हिस्सा पूरी तरह फुल हो गया है.

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

LIC IPO की शुरुआती एक घंटे में पॉलिसी धारकों ने इसे 24 फीसदी सब्सक्राइब्ड किया था, लेकिन इसके अगले घंटे में जोरदार उछाल देखने को मिला. आईपीओ खुलने के ढाई घंटे के भीतर 12.30 बजे तक ही पॉलिसीधारकों ने अपना पूरा हिस्सा यानी 100 फीसदी सब्सक्राइब्ड कर दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं.

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

एलआईसी के पास देश के कुल सूचीबद्ध शेयरों में से चार फीसदी शेयर हैं और साथ ही उसके पास भारतीय रिजर्व बैंक से भी अधिक सरकारी बांड हैं.

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटा ढाई घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है.

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

आप अगर भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसी धारक हैं तो आपको 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ के जरिए सरकार ने कुल 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं, जिसमें पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटगरी में इसे 94 फीसदी बोलियां मिल चुकी हैं.

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

LIC IPO का सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दो घंटे में 4,38,01,575 शेयरों के लिए बोली भी मिल गई.