New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/08/15-jet-airways.jpg)
फाइल फोटो
जेट एयरवेज ने बेंगलुरु और सिंगापुर के बीच हर दिन एक सीधी विमान सेवा शुरू करेगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह सेवा 14 दिसंबर से शुरू की जाएगी जिससे आसियान क्षेत्र में संपर्क की सुविधा और बढ़ेगी।
Advertisment
इस सेवा के तहत विमान कंपनी हैदराबाद, मेंगलुरु, कोंयंबटूर और तिरूवनंतपुरम के यात्रियों को बेंगलुरु से सिंगापुर आने जाने की सुविधा मिलेगी।
जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू024 बेंगलुरु से 11 बजकर 10 मिनट पर उड़कर वहां के समय से 18 बजकर 10 मिनट पर सिंगापुर पहुंचेगी। वापसी में 9डब्ल्यू023 स्थानीय समय 19 बजकर 15 मिनट में उड़ान भरेगी और भारतीय समायनुसार 21 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
एयरलाइन कंपनी इस उड़ान के लिए बोइंग 737-800 श्रेणी का विमान को लगा रही है।
Source : News Nation Bureau