New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/10/80-jetairways.jpg)
जेट एयरवेज अपने इकॉनमी क्लास किराए में 30 फीसदी और प्रीमियर क्लास किराए में 20 फीसदी की छूट देने जा रही है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि छह दिन चलने वाली यह छूट 11 अगस्त से शुरू हो रही है।
Advertisment
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'इस सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर घरेलू यात्रा 5 सितंबर से वैध होगी।' एयरलाइन ने कहा कि सेल में खरीदे गए टिकट अंतर्राष्ट्रीयउड़ानों के लिए 15 सितंबर से वैध होंगे।
और पढ़ें: भारतीय सेना ने डाकोला के आस-पास के गांवों को खाली कराने का दिया आदेश
इसमें कहा गया, 'यह छूट वन वे और रिर्टन टिकट दोनों पर लागू होगी, जो कि 44 घरेलू जगह तथा 20 अंतर्राष्ट्रीय जगहों के लिए उपलब्ध है।'
और पढ़ें: हैदराबाद: 2005 के आत्मघाती हमले में कोर्ट ने किया आरोपियों को बरी
Source : IANS