19 साल की उम्र में घर से निकल गए थे नरेश गोयल, ऐसे खड़ा किया था साम्राज्य

जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा दे चुके नरेश गोयल जेट एयरवेज की बोली प्रक्रिया से पीछे हट गए हैं. एतिहाद और टीपीजी आदि ने गोयल के बोली प्रक्रिया में हिस्सा लेने का विरोध किया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
19 साल की उम्र में घर से निकल गए थे नरेश गोयल, ऐसे खड़ा किया था साम्राज्य

फाइल फोटो

संकट में फंसी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज की मुश्किलें अभी भी बनी हुई हैं. कंपनी के फाउंडर नरेश गोयल भी अब कंपनी में हाथ डालने से कतरा रहे हैं. बीते दिनों जेट एयरवेज की बोली में खुद नरेश गोयल भी शामिल हो रहे थे. वहीं अब जेट एयरवेज की बोली से नरेश गोयल ने हाथ खींच लिए हैं. एतिहाद और टीपीजी आदि निवेशकों ने कहा था कि अगर गोयल बोली का हिस्सा होंगे तो वो प्रक्रिया में भाग नहीं लेगें. इस रिपोर्ट में हम नरेश गोयल को जेट एयरवेज को देश का सबसे भरोसेमंद एयरलाइन कंपनी बनाने तक के सफर की कहानी को देखेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्‍या ने जेट एयरवेज को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, कही यह बड़ी बात

19 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर
साल 1967 में पिता की मौत के बाद नरेश गोयल के परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. उस समय में नरेश गोयल की उम्र 19 वर्ष थी. गोयल ने पटियाला में परिवार को छोड़कर दिल्ली आने का फैसला किया. दिल्‍ली में गोयल ने रिश्‍तेदार की एक ट्रैवल एजेंसी ज्‍वाइन कर ली. इस नौकरी से उन्हें हर महीने करीब 300 रुपये मिल रहे थे.

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज ने 400 करोड़ रुपये मांगे, बेड़े में अब मात्र 5 विमान

ट्रैवल इंडस्ट्री को बनाया अपने सपनों की उड़ान का रास्ता
कॉमर्स में पढ़ाई करने वाले गोयल ने ट्रैवल इंडस्ट्री में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए. ट्रैवल इंडस्ट्री में काम के दौरान गोयल की मित्रता विदेशी एयरलाइन कंपनियों में काम करने वाले कुछ लोगों से हुई. इसी दौरान गोयल ने एविएशन सेक्टर में कारोबार की बारीकियां को पूरी तरह से समझा. 1973 में गोयल ने खुद की ट्रैवल एजेंसी खोलने का निर्णय लिया. गोयल ने ट्रैवल एजेंसी को नाम जेट एयर रखा. करीब 20 साल बाद नरेश गोयल ने 1993 में जेट की शुरुआत की. बता दें कि जेट का उद्घाटन जेआरडी टाटा ने किया था. 2002 में जेट एयरवेज को देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी बनने का मौका मिला.

यह भी पढ़ें: कर्जदाता जेट एयरवेज को बचाने के लिए प्रतिबद्ध: पीएनबी

Source : News Nation Bureau

jet airways financial crisis latest jet airways latest news Jet Airways Financial Crisis naresh goyal jet airways crisis 2019 Naresh Goyal life journey Jet Airways Jet Airways Crisis jet airways current situation
      
Advertisment