एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज को 588 करोड़ रुपये का घाटा

जेट एयरवेज ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में 587.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है

जेट एयरवेज ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में 587.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज को 588 करोड़ रुपये का घाटा

जेट एयरवेज (फाइल फोटो)

जेट एयरवेज ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में 587.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 165.25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी ने एक बयान में कहा, "चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आरएएसके (रेवेन्यू पर एवलेबल सीट किलोमीटर) में सुधार दर्ज किया गया, जिसकी वृद्धि दर 2.6 फीसदी रही.

Advertisment

बयान में कहा गया कि मौसमी मांग भी तेज रही और इसके कारण किराया भी तेज रहा. लेकिन कच्चे तेल की लागत (साल-दर-साल आधार पर 29 फीसदी की तेजी) बढ़ने के कारण और भारतीय रुपये के कमजोर होने के बाद विमानन कंपनी के कुल व्यापारिक प्रदर्शन प्रभावित हुआ.

समेकित आधार पर, विमानन कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 732 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 186 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसने अपने नेटवर्क का पुनर्गठन किया है और क्षमता को अव्यवहार्य मार्गो से हटाकर मुनाफे वाले मार्गो में लगाया है.

Source : IANS

Jet Airways Emergency Loan Jet Airways Gross Loss
      
Advertisment