New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/18/ipo-36.jpg)
IRFC IPO: खुल गया साल का पहला आईपीओ, जानें कैसे कर सकते हैं कमाई( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IRFC IPO: खुल गया साल का पहला आईपीओ, जानें कैसे कर सकते हैं कमाई( Photo Credit : न्यूज नेशन)
साल का पहला आईपीओ आज लांच हो गया है. निवेशकों के पास कमाई का एक अच्छा मौका है. भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) का IPO बाजार में आ गया है. यह आईपीओ 20 जनवरी को बंद हो जाएगा. निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है जब आईपीओ में निवेश कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक आईपीओ के जरिए सरकार की करीब 4,633.4 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
आईपीओ का आधा हिस्सा क्यूआईबी (QIB) के लिए रिजर्व होगा ताकि निवेशकों में इस आईपीओ के प्रति विश्वास बन सके. यह पहली बार है, जब कोई सार्वजनिक उपक्रम एंकर-इनवेस्टर रूट का इस्तेमाल कर रहा है. ग्रे मार्केट में आईआरएफसी का शेयर इश्यू प्राइस से 1.60 रुपये प्रीमियम पर चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः गाजीपुर मंडी 5 दिन बंद रहने से करोड़ों रुपये का नुकसान
कम से कम कितने शेयर खरीद सकते हैं?
IRFC के आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि आपको कम से कम 575 शेयर खरीदने होंगे, क्योंकि इसका लॉट साइज 575 शेयरों का है. यानी आपको कम से कम 14,375-14,950 रुपये इस आईपीओ में निवेश करने होंगे. यह भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी निवेशक अधिकतम 13 लॉट ही खरीद सकता है. यानी इसमें एक निवेशक अधिकतम 1,86,875-1,94,350 रुपये ही निवेश कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में आ सकती है 25 प्रतिशत की गिरावट
कितने शेयर हो रहे हैं जारी
IRFC के आईपीओ में 1,78,20,69,000 यानी करीब 178 करोड़ शेयर जारी किए जा रहे हैं। इसमें 1,18,80,46,000 यानी करीब 118 करोड़ शेयर तो फ्रेश हैं, जबकि 59,40,23,000 यानी करीब 59.4 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखे जा रहे हैं. IRFC अपने पूरे पेड-अप कैपिटल का करीब 13.64 फीसदी शेयर इस आईपीओ के जरिए जारी कर रही है, जिससे सरकार करीब 4,633.4 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
Source : News Nation Bureau