IRDAI का निर्देश, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां 30 दिन में करें क्लेम का निपटारा, देर होने पर देना होगा ब्याज

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो 30 दिनों के अंदर इंश्योरेंस क्लेम का निपटारा करें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
IRDAI का निर्देश, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां 30 दिन में करें क्लेम का निपटारा, देर होने पर देना होगा ब्याज

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो 30 दिनों के अंदर इंश्योरेंस क्लेम का निपटारा करें। साथ ही यह भी कहा है कि अगर तीस दिन से ज्यादा समय लगता है तो उन्हें बैंक की ब्याज दर के साथ 2 फीसदी और ब्याज देना होगा।

Advertisment

आईआरडीएआई का कहना है कि वो बीमा धारकों के हितों को ध्यान में रखकर ये निर्देश दिया गया है।

बीमा कंपनियों को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है, 'उपलब्ध कराई गई अंतिम कागज़ात की तारीख के 30 दिनों के अंदर बीमा कंपनियों को क्लेम का निपटारा करना होगा। साथ ही भुगतान में देरी होने पर बीमा कंपनियों को बैंक की दर के साथ ही 2 फीसदी आर ब्याज देना होगा।'

और पढ़ें: MEA का चीन को जवाब, कहा- कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा

आईआरडीएआई ने कहा है कि अगर किसी मामले में जांच की ज़रूरत पड़ती हो तो भी उसे 30 दिन के अदर ही जांच पूरी करनी होगी।

निर्देश में कहा है, 'ऐसे मामलों में 45 दिनों के अंदर भुगतान करना होगा।'

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: आम आदमी पार्टी ने मीरा कुमार को दिया समर्थन

कुलभूषण जाधव की मां को वीजा दिये जाने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान

Source : News Nation Bureau

Health Insurance IRDAI
      
Advertisment