आईआरसीटीसी (IRCTC) का IPO आज खुल गया, रिटेल निवेशकों को निवेश पर मिलेगी छूट

केंद्र सरकार आईआरसीटीसी (IRCTC) के आईपीओ (IPO) के जरिए 635-645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IRCTC के IPO का प्राइस बैंड 315-320 रुपये तय रखा गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
आईआरसीटीसी (IRCTC) का IPO आज खुल गया, रिटेल निवेशकों को निवेश पर मिलेगी छूट

आईआरसीटीसी (IRCTC) का IPO आज (सोमवार-30 सितंबर) खुल गया

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन-आईआरसीटीसी (IRCTC) का IPO आज (सोमवार-30 सितंबर) खुल गया है. IRCTC का यह IPO 3 अक्टूबर 2019 को बंद होगा. बता दें कि इस IPO के जरिए केंद्र सरकार 10 रुपये अंकित मूल्य के 2,01,60,000 शेयरों की बिक्री कर रही है. इन शेयर्स में से 1.60 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे. केंद्र सरकार इस आईपीओ (IPO) के जरिए 635-645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश के लिए प्रति शेयर 10 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. बता दें कि IRCTC टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेलवे की खानपान सेवा और पर्यटन से जुड़े कामकाज देखती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 2 अक्टूबर के बाद इस बिजनेस से होगी मोटी कमाई, हर महीने घर आएंगे 50 हजार रुपये

315-320 रुपये रखा गया है प्राइस बैंड
IRCTC के IPO का प्राइस बैंड 315-320 रुपये तय रखा गया है. वहीं इस आईपीओ के लिए न्यूनतम बोली 40 शेयर के लिए लगाई जा सकती है. रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को अंतिम ऑफर प्राइस में 10 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 30 Sep: आज MCX पर कैसा रहेगा सोने-चांदी का कारोबार, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2019 में IRCTC ने 272.6 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2018 में 220.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था. वित्त वर्ष 2018 में कंपनी के राजस्व 1,470.46 करोड़ रुपये से वित्तीय वर्ष 2019 में 1,867.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव

अगस्त में SEBI को भेजा गया था प्रस्ताव
केंद्र सरकार ने अगस्‍त में IRCTC के IPO का प्रस्‍ताव सेबी (SEBI) को भेज दिया था. IPO आने के बाद केंद्र सरकार की हिस्सेदारी IRCTC में घटकर 12.5 फीसदी रह जाएगी. कारोबारी साल 2019 में IRCTC ने 1,899 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था. बता दें कि यह राजस्व पिछले कारोबारी साल से करीब 25 फीसदी ज्यादा थी. गौरतलब है कि IRCTC की वेबसाइट पर रोजाना 72 लाख लोग लॉगिन करते हैं. 1999 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने IRCTC की स्थापना की थी. वहीं 2008 में IRCTC को मिनीरत्न का दर्जा दिया गया था.

IRCTC IPO Subscription IRCTC IPO irctc share price Indian Railway IRCTC
      
Advertisment