आईपीओ लाने की दौड़ में शामिल 5 कंपनियां, मार्च में लाएंगी ऑफर!

मार्च 2017 में छाएगी आईपीओ की बहार, 5 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी।

मार्च 2017 में छाएगी आईपीओ की बहार, 5 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आईपीओ लाने की दौड़ में शामिल 5 कंपनियां, मार्च में लाएंगी ऑफर!

IPO लाने की दौड़ (फाइल फोटो)

मार्च 2017 में 5 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में है। आईपीओ के ज़रिए यह कंपनियों शेयर बाज़ार से करीब 4000 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह प्रमुख कंपनियां है एवेन्यु सुपरमार्ट, म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, शंकारा बिल्डिंग प्रोडक्ट, सीडीएसएल और सीएल एड्युकेट।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक यह पांचों कंपनियां आईपीओ के ज़रिए शेयर बाज़ार से 3860 करोड़ रुपये जुटाएगी। एवेन्यु सुपरमार्ट डी-मार्ट सुपरमार्केट रिटेल चेन की स्वामित्व वाली कंपनी है। यह कंपनी 8 मार्च को अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसके ज़रिए कंपनी की योजना बाज़ार से 1870 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी बिडिंग प्रोसेस 10 मार्च को समाप्त करेगी। पिछले साल अक्टूबर में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के बाद का यह सबसे बड़ा आईपीओ होगा। पीएनबी हाउसिंग ने बाज़ार से 3000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, देश-विदेश में की रोमिंग फ्री

म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड जागरण ग्रुप की फर्म हो जो रेडियो सिटी एफएम चैनल चलाती है। कंपनी आईपीओ के ज़रिए 400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी 6-8 मार्च के बीच आईपीओ लाएगी।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी की योजना 26.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के ज़रिए लाने की भी है। इसके ज़रिए कंपनी 90 करोड़ रुपये जुटाएगी। एमबीएल के देश के 37 शहरों में रेडियो स्टेशन्स हैं।

बैंग्लुरु की शंकारा बिल्डिंग प्रोडक्ट आईपीओ के ज़रिए 600 करोड़ रुपये जुटाएगी। 500 करोड़ रुपये फ्रैश शेयरों के ज़रिए जबकि ऑफर फॉर सेल के ज़रिए कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को 6,618,366 इक्विटी शेयर देगी।

बीएसई प्रमोटेड सीडीएसएल बाज़ार से 500 करोड़ रुपये आईपीओ के ज़रिए जुटाएगी। कंपनी में 50.05 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली बीएसई हाल ही में प्रतिद्वंदी इंडेक्स निफ्टी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था।

मारुति सुज़ुकी ने हैचबैक कार रिट्ज़ का उत्पादन किया बंद, कम बिक्री को बताया वजह

वहीं, सीएल एड्युकेट बाज़ार से आईपीओ के ज़रिए 400 करोड़ रुपये जुटा सकती है। कंपनी 20,60,652 नए शेयर जारी करेगी जबकि ऑफर ऑर सेल के ज़रिए 26,29,881 शेयर जारी करने की योजना है।

एक्सपेंशन प्लान, लोन चुकाने और जनरल कॉरपोरेट कामों के लिए यह कंपनियां बाज़ार से रकम जुटाने की तैयारी में है। 2016 में आईपीओ के ज़रिए 26 कंपनियों ने करीब 26,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। साल 2010 के बाद 2016 में सबसे ज़्यादा रकम आईपीओ के ज़रिए जुटाई गई।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

share market IPO
      
Advertisment