आईटी सेक्टर की देश की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने 2016-17 में 43 करोड़ रुपये वेतन लिया। सिक्का को मिली कुल राशि हालांकि उनके वेतन पैकेज का 61 फीसदी ही है।
हाल ही में इंफोसिस मैनेजमेंट ने सिक्का के वेतन को लेकर आपत्ति उठाई थी। सिक्का को पिछले वित्त वर्ष के लिए 1.1 करोड़ डॉलर वेतन देने का वादा किया गया था लेकिन 2016-17 में सिक्का को मिला वेतन पिछले साल मिले वेतन से कम ही है। पिछले साल सिक्का ने 48.73 करोड़ रुपये का वेतन लिया था।
कंपनी के दस्तावेज के मुताबिक सिक्का को वेतन से इतर 80 लाख डॉलर देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें इसमें 36.8 लाख डॉलर ही मिले।
सिक्का भारतीय आईटी इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हैं। पिछले वित्त वर्ष में उनका वेतन 70.8 लाख डॉलर से बढ़ाकर 1.10 करोड़ डॉलर कर दिया गया था। नारायणमूर्ति समेत कंपनी के अन्य संस्थापक इस वेतन को लेकर खुश नहीं थे।
उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं रहने और आय अनुमान को लेकर निवेशकों के सुस्त रवैये के कारण गुरूवार को इंफोसिस समेत अन्य आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को इंफोसिस का शेयर 3.86 फीसदी की गिरावट के साथ 931.40 रुपये पर बंद हुआ।
HIGHLIGHTS
- इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने 2016-17 में 43 करोड़ रुपये वेतन लिया
- सिक्का को मिली कुल राशि हालांकि उनके वेतन पैकेज का 61 फीसदी ही है
Source : News Nation Bureau