logo-image

बाजार के अनुमान से बेहतर रहे इंफोसिस के नतीजे, शुद्ध लाभ 6.1% बढ़ा

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Updated on: 14 Oct 2016, 12:09 PM

नई दिल्ली:

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

वहीं, कंपनी की आय में 3.1 फीसदी की ग्रोथ हुई है। यह 16,782 करोड़ रुपए से बढ़कर 17,310 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 11 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान भी किया है।

इंफोसिस ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,398 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी आमदनी स्थिर मुद्रा में 8-9 प्रतिशत बढ़ेगी। रुपये में यह बढ़ोतरी एक अनुमान के अनुसार 9.2 से 10.2 प्रतिशत व डॉलर मूल्य में 8.2 से 9.2 प्रतिशत होगी।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कहा, 'हमें अनिश्चित बाहरी वातावरण का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद हमारा ध्यान अपनी रणनीति के क्रियान्वयन तथा अपने सॉफ्टेवयर सेवा मॉडल की रफ्तार बढ़ाने पर है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के अपने प्रदर्शन तथा निकट भविष्य के अनिश्चित कारोबारी परिदृश्य के मद्देनजर हम अपनी आमदनी के अनुमान में संशोधन कर रहे हैं।'

नतीजों के बाद बीएसई में इंफोसिस के काउंटर पर तेजी आई और यह दिन के उच्चतम स्तर 1082 के स्तर पर चला गया। फिलहाल इंफोसिस करीब एक पर्सेंट कमजोर होकर 1042 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं बीएसई आईटी इंडेक्स भी करीब आधा फिसदी  की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है।