इंफोसिस (Infosys) को पिछले साल अपने ऊपर लगे आरोपों पर कार्रवाई का अनुमान नहीं

इंफोसिस (Infosys) ने पिछले साल अक्टूबर में शेयर बाजार (Share Market) को बताया था कि उसे कुछ अज्ञात व्हिसल ब्लोअरों से शिकायतें मिली हैं कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा कथित रूप से कुछ अनैतिक प्रथाओं को अपनाया जा रहा है.

इंफोसिस (Infosys) ने पिछले साल अक्टूबर में शेयर बाजार (Share Market) को बताया था कि उसे कुछ अज्ञात व्हिसल ब्लोअरों से शिकायतें मिली हैं कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा कथित रूप से कुछ अनैतिक प्रथाओं को अपनाया जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
infosys

इंफोसिस (Infosys)( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने पिछले साल लगाए गए व्हिसल ब्लोअर आरोपों में जांच पूरी कर ली है और उसे नहीं लगता है कि नियामक इस बारे में आगे कोई कार्रवाई करेगा. इंफोसिस ने पिछले साल अक्टूबर में शेयर बाजार (Share Market) को बताया था कि उसे कुछ अज्ञात व्हिसल ब्लोअरों से शिकायतें मिली हैं कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा कथित रूप से कुछ अनैतिक प्रथाओं को अपनाया जा रहा है. इसके बाद कंपनी ने मामले की जांच शुरू की और बाहरी जांचकर्ताओं को नियुक्त किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मोदी सरकार कर सकती है भारी-भरकम पैकेज का ऐलान, निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस 2 बजे

एसईसी से आगे किसी भी की कार्रवाई का अनुमान नहीं

अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी ने भी मामले की जांच शुरू की थी. इंफोसिस ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे एसईसी से एक अधिसूचना मिली है, जिसमें कहा गया है कि उसकी जांच खत्म हो गई है. इंफोसिस ने कहा कि कंपनी को इस मामले पर एसईसी से आगे किसी भी की कार्रवाई का अनुमान नहीं है. बेंगलुरु स्थित कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय नियामक अधिकारियों से मिले सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं और वह अधिकारियों के साथ सहयोग जारी रखेगी. इस साल जनवरी में इंफोसिस ने कहा था कि उसकी लेखा समिति को वित्तीय गड़बड़ी या कार्यकारियों के गलत आचरण का कोई सबूत नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: इंडसइंड बैंक का शेयर 30 फीसदी लुढ़का, एविएशन शेयर भी 10 फीसदी तक गिरे

इसके साथ ही सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ नीलांजन रॉय को दोषमुक्त माना गया, जिन पर कंपनी के बहीखातों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था. इंफोसिस के शेयर बीएसई पर अपने पिछले बंद भाव से करीब 7.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 564.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

Infosys IT company Narayan Murthy Infosys IT Company Whistleblower
      
Advertisment