शेयर बाजार में इंफोसिस (Infosys) के शानदार 26 साल पूरे, निवेशकों को किया मालामाल

14 जून 1993 को इंफोसिस शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के समय कंपनी का शेयर 95 रुपये था. इंफोसिस का शेयर 52 फीसदी के जोरदार प्रीमियम के साथ करीब 145 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
शेयर बाजार में इंफोसिस (Infosys) के शानदार 26 साल पूरे, निवेशकों को किया मालामाल

इंफोसिस (Infosys) के शेयर मार्केट में 26 साल पूरे

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनी इंफोसिस (Infosys) के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, इंफोसिस ने शेयर बाजार में अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 14 जून 1993 को इंफोसिस शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के समय कंपनी का शेयर 95 रुपये था. इंफोसिस का शेयर 52 फीसदी के जोरदार प्रीमियम के साथ करीब 145 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कमाई में बनाया नया कीर्तिमान, रेवेन्यू मार्केट शेयर में एयरटेल को पछाड़ा

लिस्टिंग के दिन ही 52 फीसदी रिटर्न
लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को 52 फीसदी का रिटर्न मिल गया था. शुरुआत में कंपनी 10 हजार रुपये के निवेश से शुरू हुई थी. हालांकि शुरुआती समय में भारी दिक्कतों के बाद कंपनी का आईपीओ (IPO) भरा था. कंपनी का ADR मार्च 1999 में आया था और वल्लभ भंशाली की कंपनी इंफोसिस के IPO के लिए मर्चेंट बैंकर थी.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 14 June: बिना किसी बदलाव के खुला रुपया, आगे आ सकती है कमजोरी

कंपनी ने लिस्टिंग से अब तक 11 बार बोनस दिया
इंफोसिस (Infosys) अपनी लिस्टिंग से यानि 26 साल में अबतक निवेशकों को 11 बार बोनस दे चुकी है. मान लीजिए कि अगर किसी ने 1993 में 100 शेयर लिए थे तो उसे 1994 में 200 शेयर बोनस के रूप में मिले थे. 100 शेयर के निवेश को आधार मानकर चलें तो 2015 में बोनस शेयरों को जोड़कर आपके शेयरों की संख्या 51200 हो गई थी, जबकि 2018 में यह आंकड़ा 1,0,2400 शेयर का हो चुका है.

यह भी पढ़ें: अपनी आदतों में सिर्फ थोड़ा सा कर लें बदलाव, बन जाएंगे धनवान (Rich)

9,500 रुपये का निवेश बन गया 7.6 करोड़ रुपये
26 साल में शुरुआती 100 शेयर में निवेश की बात करें तो 9,500 रुपये के निवेश की वैल्यू 7.6 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि इसमें डिविडेंट को शामिल नहीं किया गया है. 1993 से कंपनी की Compound Annual Growth Rate (CAGR) करीब 40 फीसदी रही है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 3.28 लाख करोड़ रुपये है.

HIGHLIGHTS

  • आईटी (IT) कंपनी इंफोसिस (Infosys)  ने शेयर बाजार में अपने 26 साल पूरे किए
  • 14 जून 1993 को इंफोसिस शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट हुआ था
  • 95 रुपये का शेयर 52 फीसदी के प्रीमियम पर 145 रुपये पर लिस्ट हुआ था
latest-news share market business news in hindi Business News Infosys headlines Infosys IT Company Infosys 26 year IPO CAGR Equity Market Infosys Share
      
Advertisment