IIP में आई अक्टूबर में जोरदार तेजी, 4.8 फीसदी बढ़ा

देश के आठ प्रमुख उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर अक्टूबर में बढ़कर 4.8 फीसदी रही, जोकि सितंबर में 4.3 फीसदी थी.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
IIP में आई अक्टूबर में जोरदार तेजी, 4.8 फीसदी बढ़ा

Industrial production (फाइल फोटो)

देश के आठ प्रमुख उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर अक्टूबर में बढ़कर 4.8 फीसदी रही, जोकि सितंबर में 4.3 फीसदी थी. आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली.

Advertisment

हालांकि साल-दर-साल आधार पर आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक (ईसीआई) में गिरावट दर्ज की गई है, जोकि साल 2017 के अक्टूबर में 5 फीसदी पर थी.

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में ईसीआई सूचकांक का भार 40.27 फीसदी है.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अक्टूबर में आठ प्रमुख उद्योग का संयुक्त सूचकांक 134.8 रहा, जोकि साल 2017 के अक्टूबर से 4.8 फीसदी अधिक है."

बयान में कहा गया, "वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में ईसीआई की विकास दर 5.4 फीसदी रही."

Source : News Nation Bureau

eight major industries ECI Index of Industrial Production
      
Advertisment