/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/29/indigo-56.jpg)
इंडिगो (IndiGo) - फाइल फोटो
हवाई यात्रियों (Air passenger) के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, बजट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने हवाई यात्रियों के लिए शानदार स्पेशल सेल ऑफर किया है. IndiGo घरेलू उड़ान के लिए 1,298 रुपये और विदेशी उड़ान के लिए 3,999 रुपये में एयर टिकट का ऑफर कर रहा है.
We are back with another sale! Start booking and make the most of it! https://t.co/yf3STgbXAI#IndiGopic.twitter.com/FU8YsxpztD
— IndiGo (@IndiGo6E) August 28, 2019
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: भारतीय रुपये पर संकट, 13 पैसे कमजोर होकर खुला भाव
कब कर सकते हैं बुकिंग
IndiGo के ऑफर (A sale to steal) के तहत 30 अगस्त तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इस ऑफर के तहत यात्री 28 मार्च 2020 तक यात्रा कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि यह ऑफर घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए वैध होगा. इसके अलावा यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर भी लागू नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदें या बेचें, जानें आज के लिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
इनके जरिए बुकिंग पर मिल रहा ऑफर
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड (Bank of Baroda Credit Card) के जरिए टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी यानि 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा कॉम्पलीमेंटरी फास्ट फारवर्ड सेवा भी मिलेगी. यात्रियों को इसके लिए प्रोमोकोड 6EBOB का इस्तेमाल करना होगा. वहीं यस बैंक क्रेडिट कार्ड (YES BANK Credit Cards) के जरिए टिकट की बुकिंग पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलता है.