/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/31/indigo-16.jpg)
Indigo Anniversary Sale
Indigo Anniversary Sale: बजट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने हवाई यात्रियों के लिए बड़ी पेशकश की है. दरअसल, एयरलाइन अपनी 13वीं वर्षगांठ के मौके पर यात्रियों को सिर्फ 999 रुपये में हवाई सफर का ऑफर कर रही है. इंडिगो इस ऑफर के तहत करीब 10 लाख सीटों की बिक्री करेगी. यात्री 4 अगस्त तक टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) ने NBFC को इस मामले में दी बड़ी छूट
हवाई यात्री कब कर सकेंगे यात्रा
यात्री इस ऑफर के तहत 15 अगस्त 2019 से 31 मार्च 2020 के दौरान हवाई सफर का आनंद उठा सकेंगे. कंपनी ने इस सेल में 56 घरेलू और 19 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शामिल किया है. कंपनी 999 रुपये में घरेलू और 3,499 रुपये में विदेशी उड़ान का ऑफर दे रही है. कंपनी का यह ऑफर ग्रुप बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा यात्री इस ऑफर को किसी और को भी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
It’s our 13th anniversary, so, the treat is on us! With fares as low as INR999*, we want you all to hop in and join the celebration! Book now https://t.co/F7cUU4lCgBpic.twitter.com/lWkOGkK0Jk
— IndiGo (@IndiGo6E) July 31, 2019
यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 रुपये में पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खोलें सेविंग अकाउंट, मिलती हैं ये सुविधाएं
ये बैंक दे रहे हैं कैशबैक
सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए न्यूनतम 4 हजार रुपये की बुकिंग पर 20 फीसदी यानि 1 हजार रुपये तक कैशबैक का ऑफर कर रहा है. वहीं यस बैंक (Yes Bank) अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 हजार रुपये के न्यूनतम ट्रांजैक्शन पर 2 हजार रुपये का कैशबैक ऑफर कर रहा है.