Advertisment

भारत की व्यापारिक वस्तुओं के एक्सपोर्ट में मामूली गिरावट, इंपोर्ट 16 फीसदी घटा

अक्टूबर में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्नाभूषण वस्तुओं का निर्यात 19.04 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल अक्टूबर में इन वस्तुओं का निर्यात 18.93 अरब डॉलर था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Export

व्यापारिक वस्तुओं के एक्सपोर्ट में मामूली गिरावट, इंपोर्ट 16 फीसदी घटा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत से व्यापारिक वस्तुओं के निर्यात में अक्टूबर महीने में मामूली गिरावट रही, जबकि आयात पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 16 फीसदी से ज्यादा घट गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में देश का निर्यात 26.38 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल अक्टूबर में भारत ने 26.67 अरब डॉलर का निर्यात किया था. हालांकि मासिक आधार पर अक्टूबर में निर्यात में इजाफा हुआ है, क्योंकि सितंबर महीने में भारत ने 26.03 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया था.

यह भी पढ़ें: गेहूं, चना, तिलहन और दलहन समेत ज्यादातर रबी फसल की खेती पिछड़ी

गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्नाभूषण एक्सपोर्ट बढ़ा
मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्नाभूषण वस्तुओं का निर्यात 19.04 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल अक्टूबर में इन वस्तुओं का निर्यात 18.93 अरब डॉलर था. इस प्रकार इन वस्तुओं के निर्यात में 0.59 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं, देश का आयात अक्टूबर महीने में 37.39 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने भारत ने 44.68 अरब डॉलर मूल्य का आयात किया था. इस प्रकार आयात में 16.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सितंबर की ऊंचाई से सोना 5 फीसदी टूटा, चांदी 6,000 रुपये से ज्यादा लुढ़की

मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2019 में 9.63 अरब डॉलर मूल्य का तेल आयात किया गया जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 31.74 फीसदी कम है क्योंकि अक्टूबर 2018 में भारत ने 14.11 अरब डॉलर मूल्य का तेल आयात किया था. गैर-तेल वस्तुओं का आयात इस साल अक्टूबर 27.76 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने 30.57 अरब डॉलर था. निर्यात के मुकाबले आयात में ज्यादा गिरावट आने से देश का व्यापार घाटा इस साल अक्टूबर 11.01 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में 18 अरब डॉलर था.

Export Trade Deficit Petrolium Products Goods Export India export
Advertisment
Advertisment
Advertisment