logo-image

नेसकॉम का खुलासा, 2020 तक भारत में हो जाएंगे 500 मिलियन इंटरनेट यूजर्स

भारत में स्मार्टफोन की बढ़ती तदात को देखते हुए 2020 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या करीब 500 मिलियन तक पुहंच सकती है।

Updated on: 15 Sep 2016, 05:25 PM

नई दिल्ली:

भारत में स्मार्टफोन की बढ़ती तदात को देखते हुए 2020 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या करीब 500 मिलियन तक पुहंच सकती है। इस बात को लेकर नेसकॉम ने अपने एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है। नेसकॉम ने कहा है कि जिस तरह भारत के ग्रामीण इलाकों में यूजर्स की संख्या बढ़ रही है उस अनुपात को देखते हुए यह संख्या 500 मिलियन के करीब पहुंच जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि 2015 के अंत तक भारत में कुल इंटरनेट यूजर्स की संख्या 35 करोड़ के आसपास थी।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इंटरनेट से जुड़ने वाले नए लोगों में करीब 75 फीसदी भारतीय ग्रामीण क्षेत्र के होंगे जिनमें से करीब 75 फीसदी यूजर्स स्थानीय भाषा में इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं।