Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी बाजार में बढ़त कायम, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान में

सुबह 10.01 बजे Sensex 38,534.24 पर और Nifty 11,562.35 पर कारोबार करते देखे गए.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी बाजार में बढ़त कायम, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान में

शेयर मार्केट बढ़त पर कायम

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार शुरुआती आधे घंटे में कारोबार हरे निशान में हुआ.  सेंसेक्स (Sensex) सुबह 10.01 बजे 141.49 अंकों की मजबूती के साथ 38,534.24 पर और निफ्टी (Nifty) भी लगभग इसी समय 41.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,562.35 पर कारोबार करते देखे गए. NSE पर कुल 35 शेयर बढ़त की ओर इशारा कर रहे हैं तो केवल 15 लाल निशान में हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पेट्रोल के दामों में फिर आया उछाल, डीजल में मिली राहत, घर से निकल रहे हैं तो जानें आज का नया रेट

NSE पर टॉप गेनर में LT- 1,408.30, IBULHSGFIN-749.45, TITAN-1,122.20, BHARTIARTL-339.50, YESBANK-255.65 पर कारोबार कर रहे हैं.जबकि टॉप लूजर में ONGC-149, ZEEl - 435.50, INFRATEL-322.35, ADANIPORTS-357.60, HINDPETRO- 273.25 पर कारोबार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 : अमेठी से एक बार फिर राहुल बनाम स्मृति ईरानी

BSE पर टॉप गेनर में SPICEJET-100.15, OBEROIRLTY-521.75, TAKE-129.30, GODREJPROP-841.00 और PRSMJOHNSN-92.55 शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर में DBL-647.00, WABAG-341.85, RELCAPITAL-183.55, RECLTD-140.30 और KANSAINER-449.00 शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

share market sensex nifty Latest Share Market Update Bank Nifty
      
Advertisment