logo-image

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, 7 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 69.12 पर पहुंचा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है। शुक्रवार को रुपया 7 पैसे टूटकर 69.12 पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।

Updated on: 20 Jul 2018, 10:46 AM

मुंबई:

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है। शुक्रवार को रुपया 7 पैसे टूटकर 69.12 पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले 28 जून को इसने 69.10 का निचला स्तर छुआ था।

बता दें कि गुरुवार को भी रुपया 43 पैसे टूटकर 69.05 पर बंद हुआ था। जो अब तक का सबसे निचला क्लोजिंग स्तर रहा था। रुपये में लगातार हो रही गिरावट को सरकार के खिलाफ आने वाले अविश्वास प्रस्ताव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

हालांकि देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 143.61 अंकों की मजबूती के साथ 36,494.84 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 38.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,995.25 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.8 अंकों की मजबूती के साथ 36,377.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,963.50 पर खुला।

इसे भी पढ़ें: RBI जल्द जारी करेगा बैंगनी रंग का नया 100 का नोट, जानिए क्या है फीचर्स