logo-image

Indian Oil के मुनाफे में इस साल कमी, FY2022-23 की पहली तिमाही के लिए पेश की रिपोर्ट

Indian Oil Corporation FY 2022-23 First Quarter Report: तेल कंपनी (Indian Oil Corporation) ने बताया कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी (Indian Oil Corporation) के नेट प्रोफिट में कमी आई है.

Updated on: 29 Jul 2022, 05:01 PM

नई दिल्ली:

Indian Oil Corporation FY 2022-23 First Quarter Report: सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए डेटा पेश किया है. शुक्रवार को पेश डाटा में तेल कंपनी (Indian Oil Corporation) ने बताया कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी (Indian Oil Corporation) के नेट प्रोफिट में कमी आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) के मुनाफे में इस साल पहली तिमाही में 66.46 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. इस साल पहली तिमाही (अप्रैल- जून) में ऑयल कंपनी (Indian Oil Corporation) को पिछले साल के मुकाबले 1,992.53 करोड़ रुपये का नुकसान रहा. कंपनी (Indian Oil Corporation) ने 30 जून तक की रिपोर्ट पेश की है. पिछले साल इस अवधि में कंपनी (Indian Oil Corporation) का मुनाफा 5,941.37 करोड़ रुपये रहा था.

रिवेन्यू में हुई बढ़ोतरी दर्ज 
कंपनी (Indian Oil Corporation) द्वारा पेश डाटा में बताया गया है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के रिवेन्यू (revenue from operations)में 62.47 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले वित्त वर्ष यानि वित्त वर्ष 2021-2022 में कंपनी (Indian Oil Corporation) को पहली तिमाही में 1,55,056 करोड़ रुपये रिवेन्यू प्राप्त हुई थी. रिवेन्यू में इस साल बढ़ोतरी के बाद इस साल कंपनी (Indian Oil Corporation) ने वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए रिवेन्यू 2,51,933  करोड़ रुपये प्राप्त की है.

जानकारी हो कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) भारत सरकार के स्वामित्व वाली सरकारी तेल कंपनी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर रोजाना पेट्रोल- डीजल के नए रेट्स अपडेट किए जाते हैं. इस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को साल 2021 तक विश्व के सबसे बड़े निगमों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 212 वें पायदान पर लिस्ट हुई थी.