भारतीय क्रिकेट को नई उंचाई देने वाले युवा क्रिकेटर विराट कोहली को पंजाब नैशनल बैंक का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। खबरों की माने तो बैंक ने लोगों के बीच अपनी छवि को और बेहतर बनाने के लिए कोहली को इसके लिए चुना है। इस घोषणा के बाद कोहली ने कहा कि पीएनबी उनका अपना बैंक है क्योंकि वह 16 साल से इस बैंक के ग्राहक हैं।
वहीं बैंक ने अपने बयान में कहा कि आज पीएनबी को पूर्ण वैश्विक बैंक के रूप में देखा जाता है। विराट को ब्रैंड एबेंसडर के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि उनमें प्रतिबद्धता, एकाग्रता जैसे गुण हैं और जिनकी आदत में शुमार है जीतना।
Source : News Nation Bureau