/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/22/currency-85.jpg)
India government takes big decision ban will look at crypto currency
केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. भारत में क्रिप्टो करेंसी पर बैन लगेगी. केंद्र सरकार के मंत्रियों की एक समिति ने क्रिप्टो करेंसी पर बैन लगाने की मंजूरी दी है. मंत्रियों की समिति ने कहा कि अगर इसके बावजूद क्रिप्टो करेंसी में लेनदेन होता है तो उसमें दंडित किया जाएगा. क्रिप्टो करेंसी पर मूल्यों की अनिश्चितता के चलते मंत्रियों की एक समिति ने क्रिप्टो करेंसी पर भारत में बैन लगाने की मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें - Chandrayaan 2 : श्री हरिकोटा से हुआ सफल प्रक्षेपण, वैज्ञानिकों ने दी एक-दूसरे को बधाई
पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि क्रिप्टो करेंसी के तहत खरीद-बिक्री करने वालों को 10 साल की कैद की सजा मिलेगी.
Govt of India: As for pvt cryptocurrencies, given the risks associated&volatility in their prices, Inter-Ministerial Committee has recommended banning of cryptocurrencies in India&imposing fines and penalties for carrying any activities connected with cryptocurrencies in India. pic.twitter.com/NcjkNoBXug
— ANI (@ANI) July 22, 2019
2 दिन पहले सरकार ने बताया था कि क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध नहीं है. लेकिन सरकार अब इसपर फिर से बैन लगा दिया है. दरअसल तेलंगाना के निजामाबाद से सांसद धर्मपुरी श्रीनिवास ने राज्यसभा में लिखित रूप में सवाल पूछा था कि क्या सरकार ने आधिकारिक तौर पर क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि नहीं, भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है. सांसद के सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नहीं, क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर 'सुपरगर्ल' हिमा दास को दी बधाई
क्या है क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है, जिसके लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है. इसका प्रयोग किसी सामान की खरीदारी या कोई सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है. सर्वप्रथम क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी और सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी थी बिटकॉइन.
HIGHLIGHTS
- भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला
- इंडिया में बैन होगी क्रिप्टो करेंसी
- मंत्रियों की एक समिति ने बैन करने की दी मंजूरी