Advertisment

टाटा के बाद हुंडई ने भी बढ़ाई गाड़ियों की कीमत,1 लाख रु तक महंगी हुई कारें

अगर आप नए साल पर हुंडई कंपनी की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप को झटका लगता सकता है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
टाटा के बाद हुंडई ने भी बढ़ाई गाड़ियों की कीमत,1 लाख रु तक महंगी हुई कारें

हुंडई i30 कार

Advertisment

अगर आप नए साल पर हुंडई कंपनी की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप को झटका लगता सकता है।देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को अपने सभी गाड़ियों के दामों में 1,00,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

गाड़ी की बढ़ी हुई कीमतें अगले साल जनवरी से लागू होंगी। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप दिसंबर में इस कंपनी की गाड़ी खरीदते हैं तो आप 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

एमएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक, "साल के अंत में बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में हम बढ़ी हुई लागत, एक्सजेंच दरों में इजाफा और मार्केटिंग के बढ़ते खर्च जैसे कारणों की वजह से कार के दामों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर हैं।"

उन्होंने कहा, "यह दामों में प्रस्तावित बढ़ोतरी ईयोन से सेल संता एफई तक के सभी मॉडलों में 1,00,000 रुपये तक होगी जो अगले साल जनवरी से लागू होगा।"

सोमवार को टाटा मोटर्स ने भी अपनी यात्री गाड़ियों की कीमत में 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

Source : News Nation Bureau

car prices hike Hyundai Car Automobile Market Car Market Hyundai Motor Business News हुंडई ने कारों के दामों में की बढ़ोतरी hyundai car price hike
Advertisment
Advertisment
Advertisment