New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/24/hdfc-life-30.jpg)
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) - फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) - फाइल फोटो
बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से बुधवार को एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) का शेयर 5 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. एचडीएफसी लाइफ का शेयर 527 रुपये के ऊपर कारोबार करते हुए देखा गया. तिमाही नतीजों को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के शेयर के टार्गेट को बढ़ा दिया है. Global Brokerage हाउस Citi ने एचडीएफसी लाइफ के भाव के लक्ष्य 390 रुपये को बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 74 साल के हुए अजीम प्रेमजी, 53 साल में 12 हजार गुना बढ़ाया विप्रो का कारोबार
HDFC Life का शुद्ध लाभ 11.7 फीसदी बढ़ा
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 11.7 फीसदी बढ़कर 424.62 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी लाइफ ने इसकी जानकारी साझा की है. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 380 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी लाइफ ने विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल प्रीमियम 29 फीसदी बढ़कर 6,536 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की अप्रैल - जून अवधि में 5,058 करोड़ रुपये रहा था.
यह भी पढ़ें: आयकर सिस्टम का दुरुपयोग करने वालों से सख्ती से निपटें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान
नए कारोबार से प्रीमियम 47 फीसदी बढ़ा
अप्रैल से जून की अवधि में नए कारोबार से प्रीमियम 47 फीसदी बढ़कर 3,926 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि पहले से चल रही पॉलिसियों का प्रीमियम 29 फीसदी बढ़कर 2,610 करोड़ रुपये हो गया है. नए कारोबार का मूल्य (वीएनबी) 104 फीसदी बढ़कर 509 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 249 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 30 जून तक 18 फीसदी बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.09 लाख करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: कॉर्पोरेट जगत के लिए खुशखबरी, बड़ी कंपनियों पर घट सकता है कॉर्पोरेट टैक्स
एचडीएफसी लाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभा पादल्कर ने कहा कि हमारे व्यवसाय से पैदा आर्थिक मूल्य के अहम सूचकांक में हमें मजबूत वृद्धि दिखाई दी है. नये कारोबार का मार्जिन 29.8 फीसदी और मौजूदा अंत:स्थापित मूल्य पर परिचालन रिटर्न 19.9 फीसदी रहा है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau