Advertisment

GST कलेक्शन ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, 1.17 लाख करोड़ रुपये के पार

सितंबर 2021 के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.17 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. पिछले साल से जीएसटी कलेक्शन 23 फीसदी ज्यादा दर्ज किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
GST Revenue Collection

GST Revenue Collection( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

जीएसटी (GST) कलेक्शन ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सितंबर 2021 के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.17 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. पिछले साल से जीएसटी कलेक्शन 23 फीसदी ज्यादा दर्ज किया गया है. आंकड़ों के सितंबर 2021 के महीने में कुल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 20,578 करोड़ रुपये है. इन आंकड़ों में एसजीएसटी 26,767 करोड़, आईजीएसटी 60,911 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 29,555 करोड़ रुपये समेत) और उपकर (Cess) 8,754 करोड़ (माल के आयात पर एकत्रित 623 करोड़ सहित) शामिल है.

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में IGST से 28,812 करोड़ CGST और 24,140 करोड़ SGST का निपटान किया है. सितंबर 2021 के महीने में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 49,390 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 50,907 करोड़ है.

यह भी पढ़ें: टाटा समूह ने वापस लिया Air India, टाटा संस ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

भारत का सकल जीएसटी राजस्व संग्रह सितंबर के महीने 1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया था, जो कि अगस्त 2021 में 1,12,020 करोड़ रुपये था. हालांकि अगस्त 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व पिछले महीने दर्ज किए गए 1.16 लाख करोड़ रुपये के संग्रह की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन जून में गिरावट के बाद इसकी गति बनी रही, संग्रह 1.41 लाख रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर के बाद 92,849 करोड़ रुपये हो गया. अप्रैल में करोड़ों का संग्रह और मई में एक लाख रुपये से अधिक का संग्रह हुआ.

HIGHLIGHTS

  • पिछले साल से जीएसटी कलेक्शन 23 फीसदी ज्यादा 
  • सितंबर में कुल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपये
GST Collection जीएसटी राजस्व संग्रह GST जीएसटी GST Revenue Collections जीएसटी कलेक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment