प्रगनानंद ने उज्बेकिस्तान में जीता खिताब, आनंद ने सराहा
आर्कटिक में बर्फीली गर्मियों का भविष्य : डेनिश शोधकर्ताओं का नया अध्ययन
इस एक्टर ने पहले ही कर दी थी शेफाली जरीवाला के निधन की भविष्यवाणी, अब एक्ट्रेस की मौत पर कही ये बात
छत्तीसगढ़ में सरकार की योजनाओं का असर, बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण
Breaking News: गौतम अडानी ने की पुरी में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना, परिवार संग रथ यात्रा में हुए शामिल
बिहार में मतदाता सूची का अभियान शुरु, 4.96 करोड़ मतदाताओं की होगी जांच
एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए सरकार ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब बना रही
बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने ऑयल और गैस सेक्टर में लाया बड़ा बदलाव : हरदीप पुरी
मतदाता पुनरीक्षण में बोगस मतदाता हटेंगे, इस कारण विपक्ष को कष्ट हो रहा : जीतन राम मांझी

जीएसटी (GST) कलेक्शन बढ़कर जनवरी 2020 में 1.10 लाख करोड़ हुआ

वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह वर्षवार 8.12 प्रतिशत बढ़कर 2020 में 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह वर्षवार 8.12 प्रतिशत बढ़कर 2020 में 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
जीएसटी (GST) कलेक्शन बढ़कर जनवरी 2020 में 1.10 लाख करोड़ हुआ

वस्तु एवं सेवा कर (GST)( Photo Credit : फाइल फोटो)

जनवरी 2020 के महीने में सकल जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1,10,828 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. वहीं दिसंबर के महीने के लिए 31 जनवरी 2020 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर 3 बी रिटर्न की कुल संख्या 83 लाख है. वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह वर्षवार 8.12 प्रतिशत बढ़कर 2020 में 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आज यानि शनिवार को पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी को लेकर भी कुछ ऐलान कर सकती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Union Budget 2020: जानें क्या होगा किसानों के लिए इस साल खास

वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.1 फीसदी का अनुमान
वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.1 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि यह 6.8 प्रतिशत रहेगी. इस बारे में शुक्रवार को जानकारी दी गई है. वित्‍त वर्ष 2018 के लिए भी जीडीपी ग्रोथ रेट को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, वित्‍त वर्ष 2019 के लिए जीवीए को 6.6 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Railway Budget 2020: विद्युतीकरण पर रहेगा रेलवे का जोर

वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी रहने का अनुमान
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सुबह में सरकार ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की ग्रोथ को बढ़ने का अनुमान लगाया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 (Economic Survey 2020) पेश किया था. इसमें उन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी रहने का भरोसा जताया था. फिलहाल वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5 फीसदी है. वहीं, इससे पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान 6.8 फीसदी था.

finance-minister GST GST collections FM Nirmala Sithraman GST Report
      
Advertisment