Advertisment

जीएसटी रिटर्न (GST Return) दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ी

सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक जीएसटी रिटर्न (GST Return) दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है. इससे पहले रिटर्न भरने की समय सीमा 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
GST Return

GST Return( Photo Credit : IANS )

Advertisment

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक जीएसटी रिटर्न (GST Return) दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है. इससे पहले रिटर्न भरने की समय सीमा 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई थी. राजस्व विभाग ने एक बयान में कहा कि करदाताओं द्वारा समय सीमा को पूरा करने में व्यक्त कठिनाइयों पर विचार किया गया है. वित्त मंत्रालय की ओर जारी किए गए बयान के मुताबिक करदाताओं द्वारा जताए गए कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने GSTR-9 और GSTR-9C प्रस्तुत करने की नियत तारीख को भारत निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद बढ़ाने का फैसला किया गया है. बता दें कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह जनवरी 2021 के दौरन 1.20 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. 

यह भी पढ़ें: Corona काल में कीर्तिमान, यूपी GSDP के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य

दिसंबर 2020 में 1,15,174 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह
आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2021 के दौरान जीएसटी कलेक्शन 1.20 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल की तुलना में जनवरी 2021 में किया गया जीएसटी कलेक्शन 8 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक जनवरी 2021 में 31 तारीख की शाम 6 बजे तक जीएसटी कलेक्शन 1,19,847 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. बता दें कि दिसंबर 2020 में 1,15,174 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ है. जानकारी के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी संग्रह में सबसे ज्यादा की बढ़ोतरी दिसंबर के दौरान देखी गई थी. इसके अलावा 1.15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पहली बार हासिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: भारत से मंदी हटने के संकेत, दिसंबर तिमाही में 0.4% रही GDP

आपको बता दें कि सरकार का माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, अक्टूबर की तुलना में जीएसटी राजस्व का आंकड़ा मामूली घटा था. अक्टूबर में यह 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष में यह लगातार दूसरा महीना है जबकि जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. नवंबर में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 1.4 प्रतिशत अधिक है. नवंबर, 2019 में जीएसटी संग्रह 1,03,491 करोड़ रुपये रहा था.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न फाइल करने की समयसीमा बढ़ाई
  • वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई  
  • मोदी सरकार ने पहले रिटर्न भरने की समय सीमा 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी थी 

Source : News Nation Bureau

नरेंद्र मोदी GST Return Filing मोदी सरकार GST Meeting News Modi Government GST Annual Return GST GST Return सालाना जीएसटी रिटर्न GST News वार्षिक जीएसटी रिटर्न PM modi जीएसटी रिटर्न
Advertisment
Advertisment
Advertisment