Advertisment

कोल ब्लॉक आबंटन के लिये कोयला मंत्रालय ने मंगाया आवेदन

सात कोल ब्लॉक के आबंटन के लिये कोयला मंत्रालय ने बिजली बनाने वाली कंपनियों से आवेदन मंगाया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कोल ब्लॉक आबंटन के लिये कोयला मंत्रालय ने मंगाया आवेदन
Advertisment

सात कोल ब्लॉक के आबंटन के लिये कोयला मंत्रालय ने बिजली बनाने वाली कंपनियों से आवेदन मंगाया है। इन ब्लॉक्स में पश्चिम बंगाल का देओचा-पचामी कोल ब्लॉक भी शामिल है।

कोयला मंत्रालय का कहना है, “... कोल ब्लॉक आबंटन के लिये आवेदन मंगाया गया है।”

जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल का देओचा-पचामी कोल ब्लॉक में 2102 मैट्रिक टन कोयला का भंडार है। वहीं उड़ीसा के घोगरपल्ली में 1163 मैट्रिक टन और जदुनाथपुर में 525 मैट्रिक टन कोयले के भंडार की संभावना है। झारखंड के पोखरिया पहारपुर खदान में 584.25 मैट्रिक कोयला होने की संभावना है।

दूसरे ब्लॉक में मध्यप्रदेश के बेहराबंद में 174.87 मैट्रिक टन औऱ झारखंड के कठारा फेज़-1 और फेज़-2 में 305 मैट्रिक टन कोयले का भंडार है।

पश्चिम बंगाल पावर डेवेलपमेंट लिमिटेड, कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, बिहार स्टेट पावर जेनरेशनकंपनी लिमिटेड, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और तमिलनाडु जेनरेशन एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड जेसी कंपनियों से आवेदन मंगाया गया है।

Source : News Nation Bureau

Power companies Coal Block
Advertisment
Advertisment
Advertisment