80 फीसदी नए नोटों के बाजार में आने के बाद मिलेगी अधिक रकम निकालने की छूट

करीब 80 फीसदी नई करेंसी के बाजार में पहुंचने के बाद सरकार बैंकों और एटीएम से पैसे निकालने की सीमा में छूट देगी।

करीब 80 फीसदी नई करेंसी के बाजार में पहुंचने के बाद सरकार बैंकों और एटीएम से पैसे निकालने की सीमा में छूट देगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
80 फीसदी नए नोटों के बाजार में आने के बाद मिलेगी अधिक रकम निकालने की छूट

फाइल फोटो

करीब 80 फीसदी नई करेंसी के बाजार में पहुंचने के बाद सरकार लोगों को बैंकों और एटीएम से अधिक पैसे निकालने की छूट देगी।

Advertisment

8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया गया था। नोटबंदी के करीब एक महीने से अधिक होने के बाद भी एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

सरकार के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले सहकारी बैंकों में अधिक पैसे निकालने की छूट दी जाएगी। इसके बाद सभी सरकारी और निजी बैंकों में पैसे निकालने की सीमा बढ़ाई जाएगी।
फिलहाल लोगों को बैंकों से प्रतिदिन 2500 रुपये और बैंकों से हर हफ्ते 24,000 रुपये निकालने की अनुमति मिली हुई है। अधिकारी ने कहा कि सरकार नए नोटों को बाजार में पहुंचाने की तैयारी में लगी हुई है। देश की कुल करेंसी का करीब 86 फीसदी हिस्सा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में था।

नोटबंदी के करीब एक महीने के बाद देश के बैंकों में अब तक करीब 12.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट वापस आ चुकी है।

HIGHLIGHTS

  • करीब 80 फीसदी नई करेंसी के बाजार में पहुंचने के बाद सरकार लोगों को बैंकों और एटीएम से अधिक पैसे निकालने की छूट देगी
  • 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया गया था
  • नोटबंदी के करीब एक महीने से अधिक होने के बाद भी एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं

Source : News Nation Bureau

demonetisation
      
Advertisment